13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल जा रही छात्रा को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा, मौत, विरोध में सड़क जाम

शुक्रवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रही एक 15 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

पुलिस ने हाइवा जब्त कर चालक को किया गिरफ्तार

संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एसबीआइ बैंक के समीप शुक्रवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रही एक 15 वर्षीय छात्रा को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को जाम रखा. सड़क पर टायर में आग लगा कर विरोध प्रदर्शित किया गया. मौके पर पहुंचे तारापुर के एसडीओ राकेश कुमार रंजन एवं एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया.

बताया जाता है कि प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल की छात्रा नैना कुमारी सुबह में साइकिल से विद्यालय जा रही थी. जैसे ही वह एसबीआइ बैंक के समीप पहुंची और सड़क पार करने लगी, तभी सामने से गुजर रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने उसे रौंद दिया, जिससे वाहन का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. छात्रा नैना कुमारी नगर पंचायत संग्रामपुर के झिकुली गांव निवासी मुकेश यादव की पुत्री थी. घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन घंटे तक सड़क जाम कर किया हंगामा

वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक संग्रामपुर-गंगटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर एसडीओ राकेश कुमार रंजन, एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह एवं संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा पुलिस बल के साथ पहुंचे और हाइवा वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दिन में सुबह छह बजे से रात्रि आठ बजे तक भारी वाहनों के लिए नो-एंट्री लागू रहेगी. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हो पाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. इधर छात्रा की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मच गयी और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. विदित हो कि छह माह पूर्व भी इसी सड़क पर एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इसके बाद प्रशासन ने सुबह पांच बजे से नौ बजे तक नो एंट्री लागू की थी, लेकिन सावन माह में नो इंट्री नियम को हटा दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel