हवेली खड़गपुर. पिछले एक माह से हवेली खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग के बीच डंगरी, गुहिया और गंगटी नदी पर बना डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद है. बावजूद इसके स्थानीय लोग और स्कूली छात्राएं जान जोखिम में डालकर क्षतिग्रस्त डायवर्सन को उस पर लगे लोहे के सरिया और पाइप के सहारे पार कर रहे हैं. जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है. ज्ञात हो कि क्षतिग्रस्त डायवर्सन के कारण खड़गपुर और तारापुर के बीच सीधा सड़क संपर्क भंग है. लोग घुमावदार रास्तों से होकर तारापुर मुख्यालय पहुंच रहे हैं. लेकिन उन्हें अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण डायवर्सन पर पानी का दबाव बना हुआ है और स्थिति जस की तस बनी हुई है. हालांकि, दोनों प्रखंडों की सीमा पर स्थित गंगटी नदी के डायवर्सन की कुछ हद तक मरम्मत कर दी गई है. लेकिन राजरानी तालाब से महकोला, कैथी होते हुए खड़गपुर जाने वाले रास्ते में गुहिया नदी और डंगरी नदी पर बना डायवर्सन अभी भी क्षतिग्रस्त है. पिछले दिनों भारी बारिश के बाद डंगरी व गुहिया नदी में बढ़े जलस्तर के कारण डायवर्सन बहकर क्षतिग्रस्त हो गया. इससे इस मार्ग पर वाहनों के साथ-साथ पैदल यात्रियों का आवागमन बंद है. शहर के काछी मोड़ पर डंगरी नदी पर बना डायवर्सन भी नदी की धारा में बह गया. इससे कैथी, महकोला, तुलसीपुर, धपरी, ताजपुर समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के दिहाड़ी मजदूर, ग्रामीण व स्कूली बच्चे लोहे की पाइप व लोहे की चादर बिछाकर आवागमन कर रहे हैं. छात्र-छात्राएं भी इसी पतली पाइप को पकड़कर नदी की धारा के बीच क्षतिग्रस्त डायवर्सन वाले हिस्से से होकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान पहुंच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

