महिला सफाईकर्मी के साथ कथित मारपीट के मामले को लेकर दोषी के गिरफ्तारी की मांग
मेयर व नगर आयुक्त ने सफाईकर्मियों के साथ की वार्ता, नहीं निकला निदानमुंगेर
नगर निगम के वार्ड नंबर-42 के मोकबीरा में महिला सफाईकर्मी मीरा देवी के साथ हुए कथित मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने पर निगम के सफाईकर्मियों ने बुधवार को शहर में सफाई कार्य नहीं किया. जिसके कारण शहर में न तो कूड़ोें का उठाव हुआ और न ही सड़कों पर झाड़ू लगा. हालांकि नगर भवन में सफाईकर्मियों से वार्ता के लिए नगर आयुक्त व मेयर भी पहुंची, लेकिन सफाईकर्मी मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. गुरुवार को भी शहर में सफाई कार्य पर अब तक संशय बरकरार है.सफाई कार्य से अलग रहे सफाईकर्मी, सड़कों पर बिखरा रहा कूड़ा
मंगलवार को महिला सफाईकर्मी मीरा देवी के साथ हुए गाली-गलौज व मारपीट के आरोपी मोकबीरा गांव निवासी सुनील कुमार राम की गिरफ्तारी कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा नहीं करने से सफाईकर्मियों में आक्रोश व्याप्त है. बुधवार की सुबह निगम के एनजीओ और स्थाई सफाईकर्मियों ने शहर की सफाई कार्य से खुद को अलग कर लिया. जिसके बाद सभी सफाईकर्मी नगर भवन में एकत्रित हुए और आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने तक सफाई कार्य नहीं करने का निर्णय लिया. जिसके कारण न तो शहर की सड़कों पर झाड़ू लगा और न ही अस्थाई डंप यार्ड से कूड़ों का उठाव हुआ. शहर की सड़कों से कूड़ों का उठाव नहीं होने से जगह-जगह कूड़ा बिखरा पड़ा रहा.मेयर व नगर आयुक्त की नहीं मानी बात, सफाई कार्य पर संशय बरकरार
सफाईकर्मी द्वारा अचानक सफाई कार्य से खुद को अलग रखने की सूचना मिलने पर मेयर कुमकुम देवी एवं नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो के साथ नगर भवन मजदूरों से वार्ता के लिए पहुंची. मेयर व नगर आयुक्त ने बताया कि पीड़ित सफाईकर्मी के आवेदन पर कासिम बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वह घर से फरार है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसलिए आपलोग सफाई कार्य पर वापस लौटें. लेकिन सफाईकर्मी आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. जिसके कारण गुरुवार को शहर की सफाई कार्य पर संशय बरकरार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

