19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव से नगर पंचायत बन गया संग्रामपुर, बावजूद कागजों में सिमटा रहा विकास

गांव से नगर पंचायत बन गया संग्रामपुर, बावजूद कागजों में सिमटा रहा विकास

संग्रामपुर. नगर पंचायत संग्रामपुर के गठन के ढाई साल बाद भी विकास कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि लगभग सभी वार्डों में जलजमाव और पेयजल संकट की घोर समस्या उत्पन्न हो गई है. खासकर वार्ड संख्या 12 की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है. यहां की सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे और जलजमाव से लोग परेशान है.

जलजमाव व जर्जर सड़क लोगों के लिए बना जी का

जंजाल

वार्ड संख्या 12 में लंबे समय से नाला निर्माण और मरम्मती का कार्य ठप पड़ा हुआ है. नाला का जीर्णोद्धार नहीं होने से बारिश के मौसम में जल निकासी बाधित रहती है और सड़कों पर बदबूदार पानी महीनों तक जमा रहता है. इससे पैदल यात्री, दोपहिया वाहन चालक और ई-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है. सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है, जिन्हें रोजाना गंदे पानी को पार कर स्कूल जाना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अन्य मौसम में तो किसी तरह लोग आवागमन कर लेते हैं. लेकिन बरसात के दिनों में हालात बद से बदतर हो जाती है. यहां तक कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. नगर प्रशासन की लापरवाही से आमलोगों में आक्रोश है.

अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी तालमेल नहीं रहने से विकास कार्य ठप

नगरवासी उमा भगत, राजेश भगत, अरुण सिंह, जितेंद्र कुमार, रौशन कुमार सहित अन्य ने नगर पंचायत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर प्रशासन को न तो स्थानीय समस्याओं की कोई चिंता है और न ही विकास की. यही कारण है कि नगर पंचायत बनने के बाद भी लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. पेयजल की समस्या काफी गंभीर बनी हुई है. अधिकांश वार्डों में चापाकल और कुएं लंबे समय से खराब पड़े हुए हैं. नगर प्रशासन ने खराब चापाकल व कुंआ की सूची भी तैयारी की थी, लेकिन मरम्मति का कार्य कागजों तक सिमटा हुआ है. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत का विकास केवल साफ-सफाई तक सीमित रह गया है. पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी तालमेल की कमी के कारण विकास कार्य ठप है. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel