21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी व बारिश में कई घरों के उड़े छप्पर

मंगलवार की देर शाम प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई

असरगंज. मंगलवार की देर शाम प्रखंड क्षेत्र में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली और मूंग व सब्जी की फसल को काफी फायदा हुआ. वहीं आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा. इतना ही नहीं तेज आंधी व बारिश से प्रखंड क्षेत्र के कई घरों के छप्पर उड़ गये और कई फूस व मिट्टी के घर गिर गये. जानकारी के अनुसार तेज आंधी से चौरगांव व ढोल पहाड़ी गांव के करीब एक दर्जन घर क्षतिग्रस्त हो गये व एक घर गिर गया. चोरगांव निवासी तनुजा देवी पति रघुवीर बिंद का घर गिर गया. जबकि चंचला देवी, रुदल सिंह, सुनीता देवी, राजकुमार बिंद व बलुआही गांव के कबूतरी देवी के घर का छप्पर उड़ गया. इधर पीड़ित लोगों ने अंचल कार्यालय में आवेदन देकर सहायता की गुहार लगायी. इस संबंध में अंचल अधिकारी उमेश शर्मा ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.

मोटर लगाकर पानी भर रहे तीन ग्रामीणों का मोटर जब्त

असरगंज. प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में सात निश्चय योजना के तहत घर-घर दिये गये कनेक्शन के मेन पाइपलाइन में ग्रामीणों द्वारा मोटर जोड़ कर पानी भरा जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को नगर पंचायत असरगंज में कार्यपालक अधिकारी विनय कुमार व पीएचईडी के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र से तीन मोटर को जब्त किया. अधिकारियों के लगातार इस कार्रवाई से मोटर लगाकर पानी भरने वाले ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें