10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएससी का शुभारंभ, राजस्व विभाग की सेवाओं का मिलेगा लाभ

प्रशिक्षित संचालकों के माध्यम से सेवाओं के निष्पादन में पारदर्शिता आएगी

संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन सीओ जयप्रकाश एवं बीडीओ प्रियंका कुमारी ने फीता काटकर किया. सीएससी के उद्घाटन होने से अब लाभुकों को बैंकिंग संबंधी कार्य सहित अन्य कागजातों को बनाने के लिए इधर-उधर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. मौके पर सीओ ने कहा कि राज्य स्तर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा सीएससी संचालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के अंतर्गत राजस्व विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाओं की तकनीकी जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, सत्यापन की विधि तथा नागरिकों को सही मार्गदर्शन देने के तरीके सिखाए गए हैं. प्रशिक्षित संचालकों के माध्यम से सेवाओं के निष्पादन में पारदर्शिता आएगी और समय की भी बचत होगी. सीएससी के माध्यम से दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन, लगान का भुगतान, जमाबंदी पंजी का अवलोकन, भू-अभिलेख जैसे खेसरा, खतियान एवं नक्शा की ऑनलाइन प्रति, परिमार्जन से संबंधित आवेदन, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी), आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र सहित राजस्व विभाग की तमाम सेवाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि सीएससी पर मिलने वाली सुविधाओं एवं मूल्य तालिका चिपकाया जायेगा. ताकि आमलोगों को सहुलियत हो सके. मौके पर राजस्व कर्मचारी आशीष यादव, उपमुख्य पार्षद दीपक यादव, सीएससी के जिला प्रबंधक सतीश चंद्र विश्वकर्मा, एचडीएफसी एग्रो के डिप्टी मैनेजर पंकज कुमार, वीएलई विवेक कुमार, ललन कुमार, सूरज कुमार, अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel