13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर में चुनाव को त्रिकोणीय बनाने लगे हैं पूर्व मंत्री तथा सेवानिवृत आईएएस व आईपीएस अधिकारी

Retired IAS and IPS officers

मुंगेर

जिले में तीन विधानसभा मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर 6 नवंबर को वोट डाले जायेंगाे जिसमें अब मात्र मात्र 8 दिन शेष हैं. यूं तो यह चुनाव महागठबंधन और एनडीए के बीच आमने-सामने की टक्कर वाली है. लेकिन इस चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूर्व मंत्री, पूर्व आईएएस एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी चुनाव में प्रचार पर अपनी पूरी शक्ति झोंक दी है. जमालपुर विधान सभा में लगातार समीकरण बनते-बिगड़ते दिख रहा है. जदयू के बागी उम्मीदवार शैलेश कुमार ने एनडीए की परेशानी बढ़ी दी है.

जमालपुर विधानसभा में एनडीए से जदयू के नचिकेता मंडल और महागठबंधन से नरेंद्र तांती आमने-सामने की टक्कर मान कर चुनाव प्रचार में भीड़े हुए है. लेकिन इस विधानसभा से जदयू से टिकट कटने के बाद पूर्व मंत्री शैलेश कुमार चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप ताल ठोक रहे है. जो चुनाव को त्रिकोणीय बनाने में लगे है. साथ ही पूर्व आईएएस अधिकारी ललन जी जनसुराज और पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतर कर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है. यहीं हाल मुंगेर विधानसभा का भी है. जहां पर एनडीए प्रत्याशी के रूप में भाजपा के कुमार प्रणय और महागठबंधन से राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव आमने-सामने की लड़ाई समझ कर चुनावी प्रचार कर रहे है. लेकिन इस विधानसभा से पूर्व मंत्री डॉ मोनाजिर हसन एवं जन सुराज से जिला परिषद संजय कुमार सिंह भी खड़े है. जो चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए पूरी शक्ति झोंक दी है. तारापुर विधानसभा से एनडीए से भाजपा के वरीय नेता सह राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव मैदान में है. उनको भी चुनाव जीतने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ रही है. उनकी सीधी टक्कर महागठबंधन से राजद प्रत्याशी अरूण साह है. जो उपचुनाव में मामूली अंतर से जदयू प्रत्याशी से हार गये थे. लेकिन इस विधानसभा में भी जनसुराज से डॉ संतोष कुमार सिंह एवं पूर्व मंत्री स्व. शमशेर जंग बहादुर के पोते हर्षवर्धन सिंह चुनाव मैदान डटे हुए है. जो चुनाव को त्रिकोणीय बनाने के लिए दिन-रात एक किये हुए है.

कई प्रत्याशियों के दांव पर साख

बिहार विधानसभा चुनाव में मुंगेर, जमालपुर व तारापुर विधानसभा से कई ऐसे कद्दावर नेता चुनाव मैदान में है जिनका दांव पर साख लगा हुआ है. राजनीतिक खेल में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का टिकट काट कर पूर्व सांसद स्व. ब्रह्मानंद मंडल के बेटे नचिकेता मंडल को दे दिया गया. लेकिन शैलेश ने बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जमालपुर विधानसभा से चुनाव मैदान में डटे हुए हे. पूर्व आईएएस अधिकारी ललन जी और पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे भी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे है. यहां से पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व आईएएस अधिकारी ललन जी, पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे एवं एक केंद्रीय मंत्री सह जदयू के कद्दावर नेता का दांव साख है. विदित हो कि इसी कद्दावर नेता ने शैलेश का टिकट कटवा कर नचिकेता को टिकट दिलवाया है. मुंगेर विधानसभा से पूर्व मंत्री और बेगूसराय के पूर्व सांसद डॉ मोनाजिर हसन का दांव भी साख है. जिन्होंने मुंगेर विधानसभा का कई बार प्रतिनिधित्व किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel