तारापुर. जिले का अनुमंडल और विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद तारापुर में इन दिनों बड़े वाहनों के प्रवेश से तारापुर शहरवासी प्रतिदिन जाम से जूझ रहे हैं. हाल यह है कि आये दिन कहीं बड़े वाहनों के प्रवेश के कारण घंटों जाम की स्थिति बन जाती है, तो कहीं सड़क निर्माण व पुल या पुलिया निर्माण के कारण सड़क किनारे ही गिट्टी-बालू रख देने से जाम की स्थिति बन जा रही है. एक ओर खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग में बड़े वाहनों का आवागमन बंद है, क्योंकि इस मार्ग में सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं कई स्थानों पर पुल एव पुलिया का निर्माण लगभग पूर्ण होने को है तो कई स्थानों पर पुल एवं पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके कारण तारापुर-संग्रामपुर मुख्य मार्ग पर ही छोटे एवं बड़े बहनों का आवागमन लगातार जारी है. जिससे तारापुर थाना क्षेत्र के धोनी से लेकर रंगगांव तक पूरे दिन जाम लगा रहता है. नगर पंचायत क्षेत्र धोनी से अगर किसी को थाना चौक तक की यात्रा करनी हो, जो मुश्किल से आधा किलोमीटर की दूरी को तय करने में लगभग आधे घंटे का समय लगता है. जाम का आलम यह है कि तारापुर सब्जी हाट के पास एवं मोहनगंज चौक से लेकर उर्दू चौक तक सड़क के दोनों ओर बने नाले का भी लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. दूसरी ओर मुख्य सड़कों पर सब्जी बेचने वालों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने से ठेला एवं फल विक्रेता मुख्य सड़क पर ही दुकानें लगा रहे हैं, जिससे परेशानी और अधिक बढ़ गयी है. हद तो यह है कि सड़कों पर प्रतिदिन कोई न कोई राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहा है, लेकिन पुलिस और प्रखंड प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह लापरवाह बना है. यूं तो तारापुर में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं तारापुर जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह के प्रयास से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिंग रोड दिए जाने की घोषणा की है. जिसका कार्य अबतक आरंभ नहीं हो पाया है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में तारापुर के लोग प्रशासनिक उदासीनता के कारण जाम की समस्या से जूझ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

