18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्स-रे प्लेट खत्म, दो दिनों से लंबित है 125 मरीज का रिपोर्ट, इलाज हो रहा प्रभावित

एक्सरे तकनीशियन ने बताया कि शनिवार से ही एक्सरे का प्लेट नहीं है.

रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण बाहर एक्स-रे कराने को विवश हुए मरीज

मुंगेर

—————————-

सदर अस्पताल में पीपीपी मोड में संचालित एक्स-रे सेवा मरीजों के इलाज को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है. क्योंकि पिछले दो दिनों से यहां एक्सरे प्लेट खत्म है, जिसके कारण 125 मरीजों का रिपोर्ट लंबित पड़ा हुआ है. एक्स-रे रिपोर्ट लंबित रहने से जहां मरीजों के इलाज पर असर पड़ रहा है. वहीं सही ढंग से इलाज संभव हो इसके लिए बड़ी संख्या में मरीज बाहर से एक्स-रे कराने पर राशि खर्च कर रहे हैं.

बताया जाता है कि सदर अस्पताल में अनिक्रा फाउंडेशन द्वारा पीपीपी मोड पर एक्सरे केंद्र का संचालन किया जा रहा है. एक्सरे तकनीशियन ने बताया कि शनिवार से ही एक्सरे का प्लेट नहीं है. जिस कारण मरीज को एक्स-रे रिपोर्ट का फिल्म नहीं दिया जा रहा है. इन दो दिन में 125 मरीज का रिपोर्ट लबित है. इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन तथा अनिक्रा फाउंडेशन के संचालक को दे दी गई है. इधर एक्स-रे फिल्म नहीं मिलने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविवार की दोपहर बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 28 वर्षीय सोनू कुमार धरहरा सीएचसी से रेफर होकर सदर अस्पताल आया पहुंचा. उसके बाएं पैर में गंभीर चोट थी. चिकित्सक ने फ्रैक्चर की संभावना जताते हुए एक्स-रे लिखा. परंतु अस्पताल के एक्स-रे कक्ष में रिर्पोट नहीं मिलने के कारण परिजन मरीज बाहर ले जाकर प्राइवेट एक्सरे सेंटर पर एक्स-रे करना पड़ा.

कहते है अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि एक्सरे प्लेट के अभाव में दो दिन से मरीज को एक्सरे रिपोर्ट नहीं दिया जा रहा है. एजेंसी द्वारा सोमवार तक प्लेट उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. प्लेट उपलब्ध होने पर सभी मरीज को रिपोर्ट की फिल्म उपलब्ध करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel