मुंगेर. कोशी कॉलेज खगड़िया के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में आरडी एंड डीजे कॉलेज का सामना केएमडी कॉलेज परबत्ता से हुआ. रोमांचक मुकाबले में डीजे कॉलेज ने केएमडी कॉलेज परबत्ता को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. डीजे कॉलेज के खेल सचिव मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार कोशी कॉलेज खगड़िया में पुरुष वर्ग का अंतर-महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट 8 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है. बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस केएमडी कॉलेज परबत्ता ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजे कॉलेज ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए. प्रशांत कुमार ने सर्वाधिक 46 रन का योगदान दिया, जबकि हर्ष आर्यन ने 23 रन बनाए. केएमडी कॉलेज के प्रियांशु ने दो विकेट लेने में सफलता पायी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएमडी कॉलेज परबत्ता की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 113 रन ही बना सकी. इस तरह डीजे कॉलेज ने 19 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि डीजे कॉलेज की टीम का सेमीफाइनल मुकाबला 13 दिसंबर को केकेएम कॉलेज जमुई से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

