तारापुर. रोटी बैंक धनबाद एवं भूली ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह-2025 में तारापुर के रक्तवीर किशन केशरी को प्रतिष्ठित “संघर्ष-ज्योति सम्मान ” से सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने सम्मानित किया. किशन के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने से बिहार ही नहीं बल्कि मुंगेर जिला का तारापुर गौरवान्वित हुआ है. किशन को यह सम्मान समाज, राष्ट्र और मानवता के प्रति उत्कृष्ट सेवा एवं निरंतर रक्तदान अभियान के माध्यम से अमूल्य योगदान के लिए दिया गया. रक्तवीर किशन ने बताया कि सम्मान व संगोष्ठी में भारत के करीब सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. मुंगेर जिले के तारापुर निवासी किशन केशरी को समाजसेवा एवं रक्तदान करने की प्रेरणा अपनी नानी से मिली. बता दें कि किशन जिन्होंने अपने एक एनजीओ हेल्प फॉर सोसाइटी जो बजरंग दल का है, उसके व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से लोगों को जोड़ कर तारापुर के साथ बिहार के अन्य जगहों पर स्वयं व अपने साथियों की मदद से पीड़ित लोगों को नि:शुल्क रक्तदान कराता रहा है. किशन अबतक 14 बार रक्तदान कर चुका है. उसका कहना है कि सौ बार जरूर रक्तदान जरूर करूंगा. किशन के सम्मानित होने पर समाजसेवियों में हर्ष का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

