असरगंज. प्रखंड के रजौन बांध के समीप स्थित यात्री शेड पर एक स्थानीय दबंग द्वारा कई वर्षों से अवैध कब्जा कर लिया गया है. जिसके कारण यात्री शेड का उपयोग यहां से वाहन पकड़ने वाले यात्री या ग्रामीण नहीं कर पाते हैं. अब जबकि कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो यात्री शेड में दबंग द्वारा ताला लगा दिया है. ग्रामीण शिव मंडल, सुरेश मंडल, किशन पोद्दार सहित अन्य ने बताया कि वर्षों से यात्री शेड पर किसी एक का कब्जा रहा है. रजौन बांध पर ठहरने के लिए राहगीरों को कोई सुरक्षित स्थान नहीं है. विशेषकर ठंड, बारिश व बैशाख महीने में सुदूर गांव से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि यात्री शेड सार्वजनिक सुविधा के लिए बनाया गया था. अवैध कब्जे के कारण इसका लाभ आमलोगों को नहीं मिल पा रहा है. एक दबंग व्यक्ति द्वारा यात्री शेड का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें धान रखकर ताला बंद कर देते है. मानो उसकी निजी संपत्ति है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि यात्री शेड को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जाय. ताकि यहां से वाहन पकड़ने एवं आने-जाने वाले राहगीरों को भी सुविधा मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

