मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय की वर्तमान कार्य प्रणाली पहले से ही सवालों के घेरे में है. इस बीच अब एमयू और उसके कॉलेजों से जुड़ी शिकायतें राजभवन तक पहुंचने लगी हैं. इसे लेकर ही राजभवन ने विश्वविद्यालय की शिकायतों से जुड़ी लंबी सूची भेजी है. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा इस साल किये गये अनुकंपा पर नियुक्ति सहित वर्तमान कुलसचिव पर उनके पूर्व के कॉलेज में लगे आरोपों को लेकर भी शिकायतें शामिल हैं.
बता दें कि राज्यपाल के अपर सचिव डॉ नंदलाल आर्य ने कुलपति को विश्वविद्यालय व कॉलेजों से जुड़ी 25 शिकायतों को लेकर पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि कई व्यक्तियों ने विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर आवेदन दिया है. जिसपर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाये. साथ ही कृत कार्रवाई से आवेदकों और राजभवन को अवगत करायेंगे.अनुकंपा पर नियुक्ति व कुलसचिव पर लगे पूर्व के आरोप भी शामिल
राजभवन से विश्वविद्यालय को भेजी गयी शिकायतों की सूची में एक अनुकंपा आश्रित ने अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर शिकायत की है. इसके अतिरिक्त मुंगेर के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कुलसचिव पर लगे आरोपों को लेकर भी शिकायत की है. वहीं कई आवेदनकर्ता, जिसमें खुद एमयू के कई शिक्षक और अतिथि शिक्षक शामिल हैं. उनके द्वारा महाविद्यालय में स्थानांतरण करने के संंबंध में शिकायत की गयी है. इसके अतिरिक्त अतिथि शिक्षकों के सेवा विस्तार नहीं किये जाने को लेकर भी शिकायत की गयी है. वहीं इन शिकायतों में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से भी जुड़ा मामला है. जिसमें विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा विशेष विद्यार्थी को परीक्षा प्रवेश पत्र निर्गत करने एवं स्पेशल परीक्षा एवं औसत अंक देकर अगले सेमेस्टर में भेजे जाने की शिकायत भी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

