19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रबी फसल की बुआई की रफ्तार हुई तेज, किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक

Rabi crop sowing speeds up, bringing cheer to farmers

मुंगेर टेटियाबंबर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बहियारों में किसान रबी फसल की बुआई करने में जुट गये हैं. किसान अपने खेतों में मटर, चना, मसूर, आलू, गेहूं जैसी फसल की बुआई करने में लग गये हैं. जिससे किसानों के चेहरे पर रौनक दिख रही है. प्रखंड के भूना, जगतपुरा, धपरी, बनगामा, टेटिया, कैसौली पंचायत के खेतों में इन दिनों आलू सहित अन्य फसलों की बुआई जोरों पर है. किसानों ने बताया कि इस बार बारिश अच्छी होने से खेतों में पर्याप्त मात्रा में नमी है. जिससे खेती के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है. वहीं कृषि विभाग के स्तर पर खाद और बीज वितरण काफी धीमी गति से की जा रही है. जिससे किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि उन्होंने इस बार एक बीघा खेत में आलू की फसल लगाई है. आलू की बीज 17 रुपए प्रति किलो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है. जबकि अधिकांश किसानों ने बताया कि आलू, चना, मटर, मसूर, गेहूं की बुआई की रफ्तार जारी है. अगले कुछ दिनों में गेहूं की बुआई बड़े पैमाने पर शुरू कर दी जायेगी. अबतक प्रखंड क्षेत्र के लगभग तीस प्रतिशत किसानों ने अपने खेतों में रबी फसल की बुआई कर चुके हैं. मौसम और मिट्टी की अनुकूलता को देखते हुए किसान इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel