21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सख्ती : पांच अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त, नोटिस तामिला करा पुलिस ने कोर्ट को कर दिया है इत्तिला

जॉलीबुड संस्था बना कर लोगों से करोड़ों रूपये ठगी कर संपत्ति अर्जित कर रखी है.

– 10 अपराधियों की सूची बन कर तैयार, कोर्ट में प्रस्ताव भेजने की चल रही तैयारी

– बड़े और धुरंधर अपराधी व हथियार तस्कर सूची से बाहर

मुंगेर

बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही मुंगेर पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गयी. अपराध और गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति को बीएनएस की धारा 107 के तहत जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. एक ओर जहां 5 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट समर्पित कर दिया है. वहीं 10 अन्य अपराधियों की भी सूची बन कर तैयार है और इसका प्रस्ताव कोर्ट में भेजने की तैयारी चल रही है.

जिले के पांच अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पिछले दिनों संबंधित थानों से संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव मांगा गया था. मुंगेर पुलिस ने प्रथम चरण में पांच अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कारवाई की है. कोर्ट द्वारा पुलिस के संपत्ति जब्ती के प्रस्ताव की सुनवाई करते हुए पांच अपराधियों को नोटिस जारी करते हुए उससे जबाव मांगा था कि आपके पास जो संपत्ति है उसे आपने कैसे अर्जित की है. मुंगेर पुलिस ने इन पांचों अपराधियों को नोटिस का तामिला कर कोर्ट में अपना फाइनल रिपोर्ट समर्पित कर दिया है. अब कोर्ट का आदेश मिलते ही इनकी संपत्ति को पुलिस जब्त कर लेगी.

पहले चरण में इनकी संपत्ति होगी जब्त

जितेंद्र कुमार राजीव :

यह वहीं फ्रॉड है जिसने जॉलीबुड संस्था बना कर लोगों से करोड़ों रूपये ठगी कर संपत्ति अर्जित कर रखी है. उसके पास जो भी जमीन, मकान, गाड़ी एवं अन्य संपत्ति है, वह सभी 2019 के बाद लोगों से ठगी कर अर्जित की है. यह जमालपुर का रहने वाला है और जमालपुर थाना में इनके खिलाफ करोड़ों रूपये के ठगी का मामला दर्ज है.

कुंंदन कुमार :

यह वासुदेवपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जो गांजा तस्कर है. पुलिस ने इसे गांजा सहित गांजा बेचकर अर्जित 2.71 लाख रूपया के साथ गिरफ्तार किया था. उसने गांजा के कारोबार से काफी संपत्ति अर्जित कर रखा है.

मो.साबिर उर्फ टीपु :

यह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकहासिम गांव का रहने वाला है. जिसे पुलिस ने जून 2025 में हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. जबकि हथियार बेच कर अर्जित किया गया 2 लाख रूपया भी जब्त किया था. इसने हथियार तस्करी से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखा है.

अंकित कुमार :

यह बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर का रहने वाला है. जिसे मुंगेर पुलिस गांजा के साथ गिरफ्तार किया था. जबकि मोटर साइकिल व 48 हजार रूपया भी जब्त किया था. इस पर गांजा तस्करी के अलावे लूट का मामला दर्ज है.

पांडव कुमार :

यह सफियासराय थाना क्षेत्र के तैरासी टोला फरदा का रहने वाला है और शराब तस्कर है. उसे पुलिस ने शराब सहित शराब बेचने से प्राप्त हुए 1.50 लाख रूपया भी जब्त किया था. 10 अन्य अपराधियों की सूची बन कर तैयार, कोर्ट में प्रस्ताव भेजने की तैयारी

मुंगेर : मुंगेर पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 10 अन्य अपराधियों की सूची बन कर तैयार है, जिसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और अपराध से काफी संपत्ति अर्जित किया है. सभी अपराधियों के संपत्ति जब्ती करने के लिए कोर्ट में प्रस्ताव भेजने की तैयार चल रही है. इसमें हथियार तस्कर, शराब तस्कर, मादक पदार्थ तस्कर, अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सहित अन्य गलत गतिविधियों से संपत्ति अर्जित करने वाला शामिल है.

बड़े व धुरंधर अपराधी एवं हथियार तस्कर मुंगेर पुलिस की सूची से बाहर

मुंगेर : मुंगेर एक ओर जहां अवैध हथियार निर्माण व तस्करी को लेकर पूरे देश में प्रसिद्ध है. वहीं दूसरी ओर मादक पदार्थ और शराब तस्करी के क्षेत्र में तेजी से अपना कदम बढ़ता जा रहा है. जबकि फ्रॉड, रंगदारी और अन्य अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कई ऐसे बड़े और धुरंधर अपराधी है, जिसने अकूत संपत्ति अर्जित कर रखी है. वर्ष 2018 में पुलिस ने एके-47 जैसे हथियार कारोबार का खुलासा करते हुए 22 हथियार बरामद किया था. जिसे आयुध कारखाना जबलपुर से चोरी कर मुंगेर लाया गया था. मुंगेर सहित बिहार के विभिन्न जिलों के अलावे मध्य प्रदेश में छापेमारी कर सेना के जवान सहित दो दर्जन से अधिक लोगों को इसमें संलिप्तता मिलने पर गिरफ्तार किया था. आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज हुई थी. कुछ मामले मुंगेर कोर्ट में चल रहा है तो कुछ मामले एनआईए कोर्ट पटना में चल रहा है. जबकि एक सफेदपोश विदेशी ग्लाक पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुआ था. जो वर्तमान में जमानत पर बाहर है. इतना ही ही रंगदारी, जमीन पर कब्जा, हत्या जैसे अपराध करने वाले एक कुख्यात अभी भी जेल में बंद है. मुंगेर जिले में 100 से अधिक ऐसे बड़े और धुरंधर अपराधी व तस्कर है जिन्होंने करोड़ों, अरबो की संपत्ति अर्जित कर रखा है. लेकिन ऐसे अपराधियों का नाम उस सूची में नहीं है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अपराध व गलत गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को बीएनएस की घारा 107 के तहत जब्त किया जायेगा. पांच अपराधियों की संपत्ति जब्त करने के लिए कोर्ट से प्राप्त नोटिस का तामिला कराते हुए कोर्ट में फाइनल प्रतिवेदन समर्पित कर दिया है. जबकि 10 अन्य अपराधियों का संपत्ति का ब्योरा बना कर उसे जब्त करने के लिए कोर्ट में प्रस्ताव भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ऐसे भी अपराधी हैं जिसका अपराध से अर्जित संपत्ति से खुद के नाम से नहीं, बल्कि पारिवारिक सदस्य, दोस्त के नाम पर खरीद रखा है. पुलिस उसके संपत्ति की भी कुंडली खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel