मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने गलवार को सीआरपीएफ व पुलिस पदाधिकारियो के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा के लिए प्रथम चरण में छह नवंबर को मतदान को शांतिपूार् व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए जिनकी जो जिम्मेदारी तय हुई है, वह पूरी इमानदारी के साथ निभायेंगे. लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्री पोल ड्यूटी के लिए तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की. पारदर्शी चुनाव संपन्न करवानेके लिए आगे की कार्य योजना पर चर्चा की. साथ ही संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. दूसरी बैठक पुलिस लाइन के सभागार में थानाध्यक्षों, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियो के साथ बैठक की. एसपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि इस दौरान कई त्यौहार भी है. त्यौहार को भी शांतिपूर्ण संपन्न करना है और चुनाव को भी शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

