पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी,

शामिल होंगे देश भर के संत
आज पहुंचेंगे आचार्य सागर जी महाराज,
जैन भवन के नवनिर्मित मंदिर में होगा पार्श्वनाथ भगवान का पंचकल्याणक प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
मुंगेर. जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर 1008 पार्श्वनाथ भगवान का पंचकल्याणक प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी 21 से 25 जनवरी तक जैन भवन व नगर भवन मुंगेर में आयोजित होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल को भव्य व आकर्षक ढंग से सजाया व संवारा जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर रविवार की सुबह दिगंबर जैन मुनिराज आचार्य प्रमुख सागर जी महाराज का मुंगेर में मंगल प्रवेश होगा.महोत्सव समिति के कार्यक्रम संयोजक निर्मल जैन ने बताया कि जैन भवन के पूर्वी क्षेत्र में भगवान पार्श्वनाथ का भव्य मंदिर बन कर तैयार है. इस मंदिर को नागर शैली में राजस्थान के कलाकारों ने बनाया है. यहां पूरे विधि विधान के साथ 25 जनवरी को भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा 21 इंच ऊंची है और इसका निर्माण राजस्थान के उचावन सिटी के बुनी गांव में किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 18 जनवरी को दिगंबर जैन मुनी राज आचार्य प्रमुख सागर जी का आगमन होगा और इस मौके पर पूरबसराय से उनका गाजे-बाजे के साथ मंगल प्रवेश कराया जायेगा. इसके साथ ही आचार्य प्रमुख का जैन भवन में मंगल प्रवचन होगा. इसके साथ ही पार्श्वनाथ भगवान का पंचकल्याणक प्राण-प्रतिष्ठा में देश भर के संत भाग लेंगे. आयोजन के दौरान कुल चार शोभा यात्राएं निकाली जायेगी. इसमें जैन समाज के साथ ही सनातन धर्म से जुड़े हजारों लोग भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सचिव भावेश जैन, सांस्कृतिक प्रमुख अजय जैन, सह संयोजक राजीव जैन सहित अन्य पूरी निष्ठा से लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










