आज 16 केंद्रों पर होगी पुलिस अवर निरीक्षक की नियुक्ति परीक्षा

दो पालियों में होगी परीक्षा
7,152 परीक्षार्थी होंगे शामिल
मुंगेर. जिले के 16 केंद्रों पर रविवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. इसमें कुल 7,152 विद्यार्थी शामिल होंगे. इधर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.पहली पाली में 9.30 व दूसरी पाली में दो बजे के बाद नहीं मिलेगा प्रवेश
पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली के लिए परीक्षार्थियों को 8.30 बजे से 9.30 बजे तक प्रवेश का समय दिया जायेगा. 9.30 के बाद परीक्षार्थियों को किसी भी हालत में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. वहीं दूसरी पाली में परीक्षार्थियों को अपराह्न 1 बजे से 2 बजे तक प्रवेश का समय दिया जायेगा. अपराह्न 2 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पूर्व सभी अभ्यर्थियों की मुख्य गेट पर प्रथम फ्रिस्किंग के साथ परीक्षा भवन में भी फ्रिस्किंग की व्यवस्था रहेगी. केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर प्रवेश पर पूर्णत: प्रतिबंध होगा.सुरक्षा को लेकर किये गये हैं व्यापक इंतजाम
पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए सभी केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ एक-एक पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरुष बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छह जोनल दंडाधिकारी और तीन उड़नदस्ता दंडाधिकारी के साथ भी पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. वहीं परीक्षा के बाद यातायात निर्बाध बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस को विशेष रूप से केंद्र के आसपास वाहनों के आवाजाही को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया है.इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों की संख्या
एनसी घोष 2 बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर 624
2 उच्च विद्यालय, नौवागढ़ी 552राजकीय उच्च विद्यालय जिला स्कूल 552
नोट्रेडेम अकादमी, पीपलपांती रोड 552मॉडल 2 उच्च विद्यालय, नगर निगम के सामने 528
बैजनाथ राजकीय बालिका 2 विद्यालय, पीपलपांती रोड 528टाउन उच्च विद्यालय ( 2), भगत सिंह चौक 480
रामसखा सत्यभामा ईवनिंग इंटर कॉलेज, रायसर 408सरस्वती विद्या मंदिर, दौलतपुर 408
सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज 4082 हाई स्कूल, मकससपुर 408
बाल्मिकी राजनीतिक बालिका उच्च विद्यालय, माधोपुर 360आरबी उच्च विद्यालय, वलीपुर रोड जमालपुर 360
उपेन्द्र ट्रेनिंग एकेडमी 2 पीपलपांती रोड 336न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल पीपलपांती रोड 336
चंद्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय, वासुदेवपुर 312डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










