प्लेटलेट्स दिलाने के नाम पर लिये आठ हजार रुपये को किया वापस

14 जनवरी की सुबह हुए मामले में कार्रवाई
सुरक्षा कर्मी एजेंसी के सुपरवाइजर ने लौटाये रुपये
मुंगेर. सदर अस्पताल में प्रसूता के परिजनों से दो यूनिट प्लेटलेट्स दिलाने के नाम पर सुरक्षाकर्मी महताब ने आठ हजार रुपये ले लिया था. मामले पर जहां सिविल सर्जन ने कार्रवाई करते हुए उक्त सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए उसके विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया है. वहीं शनिवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव देव प्रकाश और डॉ पंकज की उपस्थिति में सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर ने उक्त प्रसूता के परिजन को आठ हजार रुपये वापस किया.रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सहित अन्य सदस्य ब्लड बैंक पहुंचे. जहां सदस्यों द्वारा प्रसूता की परिजन चुनमुन देवी को बुलाया गया. इसके बाद सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर को बुलाकर उनसे चुनमुन देवी को आठ हजार रुपये वापस कराया गया. इस दौरान प्रसूता पूरबसराय निवासी दुर्गा देवी की रिश्तेदार चुनमुन देवी ने बताया कि 14 जनवरी की सुबह जब वह दो यूनिट प्लेटलेट्स के लिए परेशान थी, तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे प्लेटलेट्स दिलाने की बात कही. इसके लिए आठ हजार रुपये मांगा. इसके बाद पहले 4,500 रुपये लेकर सुरक्षाकर्मी के साथ ब्लड बैंक के बाहर पहुंची. जहां सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक दिया और उससे पैसे लेकर उसे बाहर बैठने को कहा. लगभग 20 मिनट बैठने के बाद सुरक्षाकर्मी महताब ने उसे एक यूनिट प्लेटलेट्स दिया. दूसरे यूनिट प्लेटलेट्स के लिए आधे घंटे बाद दोबारा 3,500 रुपये लिया और उसे वार्ड में ही प्लेटलेट्स लाकर दे दिया. रुपये वापस करने के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य डॉ सुधीर, पूर्व सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय, ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजुद्दीन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










