ePaper

सोमवार व शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता से मिलेंगे अधिकारी

17 Jan, 2026 7:32 pm
विज्ञापन
सोमवार व शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता से मिलेंगे अधिकारी

डीएम निखिल धनराज ने समाहरणालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

विज्ञापन

थाना व प्रखंड से लेकर समाहरणालय तक लोगों की सुनी जायेगी शिकायत

मुंगेर. राज्य सरकार के सात निश्चय-3 के तहत अब 19 जनवरी सोमवार से प्रत्येक सप्ताह सोमवार व शुक्रवार को थाना, प्रखंड, अंचल से लेकर समाहरणालय तक अधिकारी अपने कार्यालय में लोगों की शिकायत सुनेंगे. सबका सम्मान-जीवन आसान के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी मॉनिटरिंग की भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है. उक्त जानकारी शनिवार को डीएम निखिल धनराज ने समाहरणालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद मौजूद थे.

डीएम ने कहा कि सभी संबंधित सरकारी कार्यालय में कार्यालय अवधि के दौरान अधिकारी उपस्थित रहेंगे और अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को न सिर्फ सुनेंगे, बल्कि उसका त्वरित निष्पादन भी करेंगे. इसके लिए सभी कार्यालय में एक अलग से पंजी की व्यवस्था की गयी है, जहां आने वाली शिकायतों को पंजीकृत किया जायेगा और उसके निष्पादन की स्थिति को भी अंकित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए ऐसे सभी कार्यालयों में आम लोगों के बैठने व पेयजल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सभी अधिकारियों को यह निर्देशित किया गया है कि वे इस मामले में सरकार की ओर से निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य करेंगे तथा पूरे मामले की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को दी गयी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानों, पुलिस अंचल और अनुमंडल पुलिस कार्यालय में भी पदाधिकारी दोनों दिन आम लोगों की शिकायतों की सुनवाई करेंगे और उसका निष्पादन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BIRENDRA KUMAR SING

लेखक के बारे में

By BIRENDRA KUMAR SING

BIRENDRA KUMAR SING is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें