मुंगेर काली पूजा और महापर्व छठ की तैयारी में नगर निगम प्रशासन जुट गयी है. सोमवार को निगम के अधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया और वहां पर ऐसी तैयारी करने का निर्णय लिया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने सोमवार को अधिकारियों शहर के 12 छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर आयुक्त ने सभी घाट की साफ-सफाई तथा घाट किनारे मिट्टी की कटाई कर सीढ़ीनुमा मिट्टी घाट तैयार करने का निर्देश दिया. नगर आयुक्त ने बताया कि मंगलवार से शहर के सभी छठ घाटों को दुरूस्त करने का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. उनहोंने कहा कि घाटों पर पेयजल, रौशनी एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी. अधिक भीड़ वाले कष्टहरणी घाट, जेल घाट, बबुआ घाट, सोझी घाट पर वाच टॉवर लगाया जायेगा. जबकि गंगा में पानी के अंदर बांस की बैरिकेडिंग की जायेगी. ताकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हो. नगर आयुक्त ने कहा कि उन्होंने बताया कि काली पूजा को लेकर भी निगम प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रतिमा विसर्जन को लेकर सोझी घाट की बेरिंकेडिंग करायी जायेगी. निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, लोक स्वच्छता पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

