धरहरा, स्वास्थ्य विभाग मुंगेर में चल रहा कागज पर पोस्टिंग का खेल कागजो मे पोस्टिंग का खेल. जमीन पर नहीं है दशरथपुर स्वास्थ्य केन्द्र. दरअसल धरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार मामला है आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पुनमलता कुमारी की पोस्टिंग की. 12 सितंबर को सीएचसी धरहरा की ओर से जारी एक पत्र ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पत्र में डॉ. पुनमलता को दशरथपुर का पदस्थापित बताया गया है और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अविनाश कुमार ने आदेश दिया कि वे 15 सितंबर को मुंगेर में आयोजित बैठक में शामिल हों. जबकि दशरथपुर में कहीं भी स्वास्थ्य केंद्र मौजूद ही नहीं है. रिकार्ड के अनुसार डॉ. पुनमलता को पहले बंगलवा में पदस्थापित किया गया था और उसी दौरान उनका नाम फर्जी उपस्थिति बनाने में भी सामने आया था. जबकि वर्तमान में डॉ. पुनमलता की ड्यूटी धरहरा सीएचसी में लगाई गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब वे धरहरा में पदस्थापित हैं तो फिर कागजों में उन्हें दशरथपुर का क्यों दिखाया जा रहा है? उसी आदेश पत्र में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी अनुराधा कुमारी (ईटवा), सीएचओ ममता कुमारी (दरियापुर) और सीएचओ शुभम कुमार (घटवारी) को भी बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया था. लेकिन सबसे ज्यादा बवाल केवल डॉ. पुनमलता की पोस्टिंग को लेकर ही मचा हुआ है. कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी धरहरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां अविनाश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डां पुनमलता को दशरथपुर पोस्टिंग की गई है परंतु दशरथपुर मे कोई स्वास्थ्य केन्द्र नही है. संबंधित चिकित्सक को बंगलवा एवं छर्र्पट्टी स्वास्थ्य केन्द्र मे तीन -तीन दिन के लिए पोस्टिंग की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

