18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में भर्ती हुआ डेंगू का एक संभावित मरीज

सदर अस्पताल में अब प्रतिदिन एक या दो की संख्या में डेंगू के संभावित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं.

एलाइजा जांच के लिए कतार में तीन संभावित मरीजों का लिया सैंपल

मुंगेर. जिले में डेंगू के संभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके कारण सदर अस्पताल में अब प्रतिदिन एक या दो की संख्या में डेंगू के संभावित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में एक संभावित मरीज को भर्ती किया गया, जिसका सैंपल एलाइजा जांच के लिए लिया गया है. वहीं अब एलाइजा जांच के कतार में तीन मरीजों का सैंपल है. जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आ सकती है.

सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में शुक्रवार को धरहरा प्रखंड के दशरथपुर निवासी 22 वर्षीय एक युवती को निजी जांच में एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद इलाज के लिए भर्ती किया गया. जिसका सैंपल शुक्रवार को ही एलाइजा जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं इसके अतिरिक्त पूर्व में एनएस-1 पॉजिटिव पाये गये डेंगू के दो संभावित मरीज हवेली खड़गपुर के दरियारपुर की 25 वर्षीय महिला तथा हेरू दियारा का 21 वर्षीय युवक का सैंपल गुरुवार को ही एलाइजा जांच के लिए लिया गया है. वैक्टर जनित रोग पदाधिकारी डॉ रमन कुमार ने बताया कि अबतक डेंगू के तीन संभावित मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू के कंफर्म मरीज का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel