14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब छात्राओं को स्कूल, कॉलेज व कोचिंग जाने में मदद करेगी पुलिस की अभय ब्रिगेड टीम

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जिले में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्राओं को अब पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी.

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर मुंगेर के सभी थाना क्षेत्र में किया गया टीम का गठन

जमालपुर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जिले में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली छात्राओं को अब पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय के आदेश पर थाना स्तर पर अभय ब्रिगेड टीम का गठन किया गया है. शनिवार को जमालपुर थाना में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.

एसपी ने बताया कि थाना में अभय ब्रिगेड टीम का गठन कर लिया गया है. टीम में एक महिला पुलिस अधिकारी, दो महिला सिपाही और एक पुरुष सिपाही को शामिल किया गया है. जो अपने-अपने थाना क्षेत्र में जितने भी स्कूल, कॉलेज या कोचिंग संस्थान है या ऐसी जगह है जहां बच्चियां पढ़ने जाती है, वहां की सूची तैयार करेंगे. अभय ब्रिगेड टीम वहां का विजिट करेगी और स्कूल कॉलेज तथा कोचिंग संस्थान के प्रिंसिपल या मैनेजर से बात करेंगे और उन्हें अपना नंबर देंगे और उनका भी नंबर लेंगे. वहां पढ़ने वाली बच्चियों से भी बातचीत करेंगे और उन्हें भी अपना नंबर उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने बताया कि जब स्कूल, कॉलेज का क्लास आरंभ व छुट्टी के समय वहां अभय ब्रिगेड की टीम पैदल गश्ती करेगी. टीम नजर रखेंगी कि किसी बच्ची के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं कर रहा है.

महिला थानाध्यक्ष को बनाया गया है नोडल ऑफिसर

अभय ब्रिगेड टीम का नोडल ऑफिसर महिला थाना की थानाध्यक्ष को बनाया गया है. नोडल ऑफिसर भी लगातार स्कूल कॉलेज का दौरा करेगी. इसके अलावा एसडीपीओ और अंचल पुलिस अधिकारी रैंक के ऑफिसर को भी शिक्षण संस्थान तक विजिट करने का निर्देश दिया गया है. ये अधिकारी भी शिक्षण संस्थान को अपना नंबर देंगे ताकि यदि किसी प्रकार की किसी बच्ची के साथ परेशानी होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जा सके.

अभय ब्रिगेड टीम से नहीं बचेंगे मनचले

एसपी ने बताया कि मुंगेर पुलिस अंतर्गत 26 थाने हैं और सभी थाने में एक-एक अभय ब्रिगेड टीम का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि पढ़ने जाने वाली छात्राओं से मुंगेर पुलिस यह अपील करती है कि बगैर किसी भय के वह अपना शिक्षण संस्थान जा सकती है. यदि उनके साथ कोई समस्या आती है तो इसकी तत्काल जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएं. उनकी पहचान गुप्त रखते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि यदि उनके साथ किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो मुंगेर पुलिस सदैव उनके साथ रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel