14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव को लेकर पारा मिलिट्री फोर्स के साथ मुंगेर पुलिस चला रही विशेष अभियान

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मुंगेर पुलिस लगातार पारा मिलिट्री फोर्स के साथ विशेष अभियान चला रही है.

मुंगेर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मुंगेर पुलिस लगातार पारा मिलिट्री फोर्स के साथ विशेष अभियान चला रही है. इस दौरान अवैध हथियार व शराब तस्करी के खिलाफ जहां अभियान चलाया जा रहा है, वहीं लंबित वारंटियों, अपराधियों के घरों पर दबिश देने का काम भी किया जा रहा है. असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी भी रखी जा रही है.

प्री पोल को लेकर लगातार अभियान चला रही पुलिस

एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि छह अक्तूबर को चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्ध सैनिक बलों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है. अर्ध सैनिक बलों को थाना स्तर पर बांट दिया गया है. मुंगेर पुलिस अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च की कार्रवाई थाना क्षेत्रों में की जा रही है. लंबित वारंटियों के घरों पर उसे सरेंडर करने के लिए दबिश दी जा रही है. इस दौरान 320 अजमानतीय वारंटों को निष्पादित किया गया है, जबकि 325 असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. साथ ही लंबित कांडों में फरार चल रहे 75 वारंटियों को आचार संहिता लागू होने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

शराब व हथियार तस्करी के खिलाफ की गयी बड़ी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मुंगेर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की संयुक्त कार्रवाई में सात मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि मैगजीन सहित 23 पिस्टल जब्त करते हुए भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण बरामद किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने इस दौरान 765 लीटर शराब बरामद की है, जबकि दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. पिछले एक सप्ताह में ऐसे करीब पांच ठिकानों पर छापेमारी कर पुलिस ने करीब 20 हजार लीटर शराब बनाने वाले जावा महुआ को विनष्ट किया है.

अब तक सात लाख रुपये पकड़े गये

एसपी ने बताया कि जिले की सीमा पर बने चेक पोस्ट पर 24 घंटे पालीवार पदाधिकारी और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनके द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिले में फलाइंग स्क्वॉड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम का भी गठन कर सघन वाहन जांच की कार्रवाई की जा रही है. आदर्श आचार संहिता के दौरान लगभग सात लाख रुपये वाहन जांच के क्रम में टीम द्वारा जब्त किया गया है, जिसकी वैधानिकता की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि रविवार को 165 मुंगेर विधानसभा के उड़नदस्ता की टीम ने किला के मुख्य द्वार पर लखीसराय के एक व्यक्ति को 1.75 किलो चांदी के साथ पकड़ा, जिसे टीम ने कागजी कार्रवाई करते हुए कोषागार में जमा करा दिया है.

107 पर की गयी सीसीए-थ्री की कार्रवाई, अलग-अलग थानों में लगा रहे हाजिरी

एसपी ने बताया कि 107 लोगों पर सीसीए-थ्री की कार्रवाई की गयी है, जिनको हाजिरी लगाने के लिए अलग-अलग थानों से टैग किया गया है, जो सप्ताह में जिले के टैग थानों में पहुंच कर हाजिरी लगा रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीसीए-12 के तहत दो प्रस्ताव भेजा गया है, जिसे अब तक स्वीकृति नहीं मिली है. अब तक 2800 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड डाउन कराया गया है. साथ ही चार हजार लोगों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज किये गये हैं.

अश्वरोही दल व मोटर बोट की डिमांड

मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गंगा पार दियारा क्षेत्र में पांच पंचायत है, जहां पर शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने दियारा क्षेत्र में अश्वरोही दल गश्ती करेगी. जिसके लिए मुख्यालय से अश्वरोही दल की डिमांड की गयी है, जबकि गंगा गश्ती के लिए मोटर बोट की भी मुख्यालय से डिमांड की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel