जमालपुर. पिछले आठ दिसंबर को दौलतपुर कॉलोनी निवासी रेलकर्मी के पुत्र के साथ छिनतई और मारपीट मामले का जमालपुर थाना पुलिस ने न सिर्फ उद्भेदन किया. इस मामले में छोटी दौलतपुर में छापेमारी कर दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से पुलिस ने एक कट्टा भी बरामद किया. जमालपुर थाना में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि दौलतपुर रेलवे कॉलोनी क्वार्टर संख्या- 508 एच निवासी पीड़ित आशीष कुमार ने आठ दिसंबर को जमालपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पीड़ित ने बताया कि रात्रि में जब वह अपने रेलवे क्वार्टर से ट्रेन पकड़ने के लिए जमालपुर स्टेशन जा रहा था. इसी क्रम में गायत्री मंदिर के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मारपीट करते हुए उसके साथ छिनतई की गयी थी. कांड के उद्भेदन के लिए जमालपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने शुक्रवार को रामपुर नहर के पास संदिग्ध एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. जो वहां अंधेरे में बैठा हुआ था. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसका नाम शंकर तांती है, जो जमालपुर थाना के छोटी दौलतपुर निवासी नागेंद्र तांती का पुत्र है. उसके कमर से एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ. उसने बताया कि आठ दिसंबर की रात्रि घटित छिनतई की घटना में वह शामिल था और उसके साथ छोटी दौलतपुर निवासी विजय प्रसाद तांती का पुत्र अभिषेक राज उर्फ गोविंद भी शामिल था. जिसके बाद पुलिस ने अभिषेक राज उर्फ गोविंद को भी गिरफ्तार कर लिया. उसने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. एसपी ने बताया कि शंकर तांती पर जमालपुर थाना में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद, जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर शिवनारायण मंडल और थाना अध्यक्ष पंकज कुमार पासवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

