मुंगेर. ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को मुंगेर पुलिस ने 78 लोगों को उसके गुम हुए मोबाइल को खोज कर उपलब्ध कराया. मोबाइल मिलने के बाद पुलिस ऑफिस में मौजूद मोबाइल धारकों के चेहने पर एक अलग की मुस्कान था. गुम मोबाइल पाने वालों ने कहा कि पुलिस ने उनलोगों ने दुर्गापूजा का उपहार दिया है. बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा एक विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुंगेर जिले के विभिन्न थाना द्वारा थाना स्तर पर गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उसे लौटाने का काम किया जा रहा है. सोमवार को एसपी कार्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने 78 लोगों को उनका गुम हुआ मोबाइल ढूढ़ कर उपलब्ध कराया. एसपी ने बताया कि अब तक मुंगेर पुलिस द्वारा लगभग 250 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल को ढूढ़कर उनके वास्तविक धारकों को सौंप चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

