15 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का दिया निर्देश, नहीं तो कुर्की जब्ती की होगी कार्रवाई
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने कांड संख्या 348/24 में फरार चल रहे आरोपियों के घर पर पुलिस ने शनिवार को ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया. पुलिस ने आरोपी के पैतृक गांव बड़ी मंझगांय गांव तथा वर्तमान पता नगर क्षेत्र के आइबी रोड स्थित घर पर इश्तेहार चिपका कर 15 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने की बात कही. अन्यथा आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को वादी खड़गपुर थाना क्षेत्र के आईबी रोड निवासी शोभा देवी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच में मामला सत्य पाए जाने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी, लेकिन सभी आरोपी फरार चल रहे थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंगेर न्यायालय से जनार्दन यादव के पुत्र सर्वेश रंजन उर्फ अनितेश रंजन तथा अश्वनी रंजन के खिलाफ इस्तेहार निर्गत किया. शनिवार को ढोल बजाकर आरोपी के घर बड़ी मंझगांय तथा आई बी रोड के ग्रामीणों के समक्ष इश्तेहार चिपका कर 15 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसआई संजीव कुमार सहित पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

