बिहार पुलिस मुख्यालय ने निष्पक्ष ड्यूटी करने के लिए डीआइजी को लिखा पत्र मुंगेर. विधानसभा चुनाव के दौरान अगर कोई पुलिस पदाधिकारी अथवा जवान किसी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में काम किया तो उनकी खैर नहीं है. काम करते पाये जाने पर न सिर्फ उन्हें तत्काल चुनावी ड्यूटी से हटाया जायेगा, बल्कि उनके खिलाफ सीधे कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी रेंज के आइजी एवं डीआइजो पत्र भेज कर इस आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया है. मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने पुलिस मुख्यालय के इस आदेश की कॉपी सभी पुलिस अधीक्षक को भेज कर इसका पालन करने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय ने विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव संपन्न कराना पुलिस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है. इसके लिए जरूरी है कि सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी राजनीतिक गतिविधियों से दूर रह कर अपने कर्तव्य का पालन करें. किसी खास राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने का काम न करें. अगर कोई पुलिस अधिकारी अथवा जवान राजनीतिक दल या उम्मीदार विशेष के लिए काम करते पाये जाते है तो उन्हें चुनाव की ड्यूटी से हटा दिया जाए. पुलिस मुख्यालय सभी क्षेत्रीय आइजी और डीआइजी को चुनाव के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को निष्पक्षता बरतने का आदेश देने को कहा गया है. इतना ही नहीं अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी राजनीतिक गतिविधियों या किसी राजनीतिक दल व उम्मीदवारों के पक्ष में काम करते है तो इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को देने का निर्देश आइजी-डीआइजी को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

