आरोपित सिपाही सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, पिस्तौल बरामद मुंगेर. नया रामनगर थानान्तर्गत कन्हैयाचक पाटम रघुनाथटोला में शनिवार की शाम सिपाही से मारपीट व पिस्तौल छिनतई की घटना अवैध वसूली का दबाव बनाने के कारण हुई थी. अवैध वसूली का दबाव बनाने वाले मुफस्सिल थाना के क्यूआरटी सिपाही सुरेन्द्र कुमार सहित पुलिस से मारपीट करने वाले कुल छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि पिस्तौल भी टमाटर के खेत से बरामद कर लिया है. गिरफ्तार होने वालों में मुफस्सिल थाना के क्यूआरटी सिपाही सुरेन्द्र कुमार के अलावा कन्हैयाचक पाटम निवासी अभिषेक उर्फ मनीष, विनय कुमार यादव, गुड्डू कुमार, पवन कुमार और भुट्टो यादव शामिल हैं. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस संबंध में क्यूआरटी सिपाही सोनू कुमार राय व नयारामनगर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार वर्मा के आवेदन पर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की छानबीन के दौरान यह बात सामने आयी कि मुफस्सिल थाना का क्यूआरटी जवान सुरेन्द्र कुमार अवैध वसूली का दबाव शराब माफिया पर बना रहा था. इसी दौरान माफिया तत्वों व पुलिस जवानों में झड़प हुई. उन्होंने बताया कि स्पाई का फोन आने पर मुफस्सिल थाना के क्यूआरटी के पांच जवान सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बिना वर्दी के थानाध्यक्ष या वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचना दिए बिना शनिवार की शाम शराब की सूचना पर कन्हैयाचक पाटम पहुंचे थे. वहां सिपाही सुरेन्द्र कुमार द्वारा शराब के साथ माफिया का वीडियोग्राफी कर माफिया पर अवैध वसूली का दबाव बनाया जा रहा था. सहयोगी सिपाही सोनू कुमार राय सहित अन्य सभी चार सिपाही थानाध्यक्ष को तत्काल सूचना देने पर अड़े थे. इस पर साथी सिपाही से सुरेन्द्र की कहासुनी भी हो गयी. इसी बीच मौका देख सभी शराब माफिया पुलिस से उलझ गये. इस दौरान सोनू कुमार राय को आंशिक चोट लगी. पुलिस की बाइक भी आंशिक क्षतिग्रस्त हो गयी. हाथापाई में सिपाही सुरेन्द्र कुमार का पिस्तौल भी गिर गया. एसडीपीओ के नेतृत्व में देर रात तक चली छापेमारी के दौरान सिपाही का सरकारी पिस्तौल टमाटर के खेत से बरामद करते हुए मारपीट करने वाले पांच शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले में मुफस्सिल थाना के क्यूआरटी जवान सुरेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस से मारपीट मामले में भी पांच शराब माफिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

