जांच के लिए जीएसटी व इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलाया गया मुंगेर. मुंगेर शहर के वासुदेवपुर थानान्तर्गत नयागांव व पूरबसराय थानान्तर्गत दिलावरपुर में नकली सिगरेट बरामदगी के बाद मुंगेर पुलिस नकली सिगरेट के सरगना की तलाश कर रही है. पुरे सिंडिकेट के उदभेद को लेकर सिगरेट मामले की जांच कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार की शाम राजीव गांधी चौक राजा मार्केट स्थित आईटीसी उत्पादित सिगरेट के डीलर तिरूपति ट्रेडर्स मेसर्स बालाजी इजीकॉन में छापेमारी की. डीलर ने छापेमारी टीम को बताया कि वह आईटीसी का रजिस्टर्ड डीलर है, और उसके यहां पटना से सिगरेट आता है. हालांकि पटना से आए सिगरेट की कागजात मांगने पर सभी कागजात डीलर प्रस्तुत नहीं कर पाए. इसके बाद पुलिस द्वारा सिगरेट के कागजातों की जांच के लिए जीएसटी के अधिकारी और सेल्स टैक्स के अधिकारी को बुलाया गया. सेल्स टैक्स और जीएसटी के अधिकारी डीलर के यहां मिले 7 लाख के सिगरेट के कागज की जांच करेंगे. इस संबंध में एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राजा मार्केट स्थित एक डीलर के यहां लाखों रुपए का सिगरेट जमा है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम छापेमारी की है. प्रथम दृष्टया डीलर द्वारा जो कागजात प्रस्तुत किया गया है, उसकी जांच के लिए सेल्स टैक्स और जीएसटी के अधिकारियों को बुलाया गया है. अधिकारियों द्वारा जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि डीलर के गोदाम में रखा सिगरेट असली है या नकली. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

