मुंगेर. विधानसभा चुनाव में व्यावधान डालने की मंशा रखने वालों की खैर नहीं है, क्योंकि अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस लगातार जिले भर में जंगल से लेकर दियारा क्षेत्र में अभियान चला रखा है. एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च के माध्यम से व्यवधान डालने वालों को चेतावनी दी जा रही. चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार को अर्धसैनिक बलों के साथ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च और एरिया डोमिनेशन किया. एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि जंगल, दियारा एवं शहर की सड़कों से लेकर गांव की गलियों तक अभियान चलाया जा रहा है. शराब और हथियार के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है. लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण यह अभियान लगातार जारी रहेंगा. जिले के प्रवेश सीमा पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

