29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है, मुंगेर में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंगेर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा जानिए.

बिहार में अररिया के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मुंगेर में गरजे. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट मैदान पर अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता के जयकारे से की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभा स्थल पर पहुंचे लोगों का मैथिली में अभिवादन किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने एनडीए के 10 साल में किए गए काम गिनाए. इसके साथ ही पीएम ने विपक्ष पर भी कड़ा प्रहार किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया जानती है यह भारत का समय है. बीते दस सालों में भारत की जो साख बढ़ी है वो देश के नागरिकों के लिए गौरव है. ये सब आपके वोट के कारण ही हुआ है. आपके वोट की वजह से हिंदुस्तान का डंका बजा है. आज जो दिख रहा है आपके वोट का ही परिणाम है.

मुंगेर को लालटेन के अंधेरे से निकाला

राजद पर हमलावर होते हुए पीएम ने कहा कि लालटेन के जंगलराज को सबसे ज्यादा मुंगेर ने सहा है. लेकिन नीतीश कुमार और भाजपा की सरकार ने मिलकर बिहार को लालटेन के उस अंधेरे से निकाला है. अब तेजी से भारत का विकास हो रहा है. ट्रेन के डब्बे और इंजन भी अब देश में विकसित हो रहे हैं. बिहार को विकसित होने का भी यही समय है. बिहार को रेल कारखाने का बहुत लाभ होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में जो चुनावी संग्राम चल रहा है, उसमें एक तरफ एनडीए का मॉडल है. दूसरी ओर इंडी गठबंधन का मॉडल है. उनका मॉडल तुष्टिकरण है जबकि हमारा मॉडल संतुष्टिकरण का है.

कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस आपके लिए बड़ी मुसीबत लाने वाली है. कांग्रेस की नजर आपकी संपत्ति पर है. कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि वह देश के हर परिवार की कमाई का सर्वे करेंगे. भ्रष्टाचार से लोगों को बर्बाद करने वाली कांग्रेस की बुरी नजर अब आपकी संपत्ति पर लग गयी है. कांग्रेस आपकी संपत्ति का सर्वेक्षण करेगी और आप पर विरासत टैक्स लगाएगी. इसका मतलब यह है कि अब आप अपनी संपत्ति अपने बच्चों को नहीं दे पाएंगे. अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो आपकी आधी से ज्यादा संपत्ति हड़प लेगी. विरासत कर लगाकर आपसे लूटी गई संपत्ति को कांग्रेस अपने खास वोट बैंक में बांटेगी. इस वजह से आज पूरा देश, युवा, बुजुर्ग माता-पिता चिंतित हैं.

धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहती है कांग्रेस : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की दूसरी योजना और भी खतरनाक और भारतीय संविधान की भावना के विरुद्ध है. वे (कांग्रेस) धर्म के आधार पर आरक्षण लाना चाहते हैं. कांग्रेस ने कर्नाटक में एक मॉडल बनाया है. उन्होंने कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय के लोगों को ओबीसी श्रेणी में शामिल किया.संविधान द्वारा ओबीसी को दिए गए 27% आरक्षण में से कटौती कर मुसलमानों को आरक्षण दे दिया गया. अब यही काम कांग्रेस पूरे देश में करना चाहती है. ये लोग कान खोल कर सुन लें, जब तक मोदी है, तब तक ये SC/ST/OBC का हक छीनकर धर्म के आधार पर नहीं बांट पाएंगे.

दूसरी बार मुंगेर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पीएम हैं जो दूसरी बार मुंगेर पहुंचे हैं. इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने मुंगेर में दो बार कार्यक्रम नहीं किया है. 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मुंगेर आये थे. इसी हवाई अड्डा मैदान से उन्होंने चुनावी सभा के माध्यम से मतदाताओं से मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, जमुई के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की थी.

Also Read: पीएम मोदी ने बिहार में बूथ लूट और जंगलराज की दिलायी याद, OBC आरक्षण को लेकर RJD- कांग्रेस पर बोला हमला..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें