तारापुर. अब तारापुर ग्रीन और क्लीन होगा. वन विभाग ने तारापुर के शहरी क्षेत्र में पौधारोपण का कार्य का शुभारंभ कर दिया है. शनिवार को एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने अनुमंडल परिसर में एक पौधा लगाकर पौधारोपण कार्य का उद्घाटन किया. एसडीओ ने कहा कि शहरी वानिकी वृक्षारोपण योजना के तहत वन विभाग 500 छायादार पेड़ लगा रही है. पौधा गेवियन फैब्रिकेटेड है, इनका सर्वाइकल रेट मैक्सिमम होता है. जलवायु परिवर्तन को लेकर पर्यावरण नुकसान को बचाने के लिए अन्य जगहों पर भी यह कार्यक्रम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण को लेकर जो नकारात्मकता है उसपर नियंत्रण होगा. उन्होंने आमलोगों से अपील की कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं. खड़गपुर वन प्रक्षेत्र के वन पदाधिकारी रोबिन आनंद ने बताया कि शहरी वानिकी योजना और गैर वानिकी योजना के तहत पौधरोपण किया जा रहा है. शहरी वानिकी के तहत खड़गपुर वन प्रमंडल में 1000 आयरन गेवियन के साथ पेड़ लगाए जाएंगे. जिसमे हरि सिंह कॉलेज में 500 और तारापुर के अनुमंडल परिसर में 500 पेड़ लगाए जा रहे हैं. गैर वानिकी के तहत 4000 पेड़ ग्रामीण पथों पर बांस गेबियन के सहारे लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

