मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय और कॉलेज लंबे अवकाश के बाद गुरुवार से खुला. वहीं सत्र 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-तीन में रजिस्ट्रेशन और सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-तीन में नामांकन की प्रक्रिया भी चल रही है. जो एक नवंबर तक चलेगी. एमयू ने अपने सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-एक व दो के पास व उत्तीर्ण सहित सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-एक व दो के पास व उत्तीर्ण विद्यार्थी के लिये सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-तीन में नामांकन की प्रक्रिया दोबारा 29 अक्तूबर से आरंभ की है. जिसमें विद्यार्थियों को नामांकन के लिए एक नवंबर तक का समय दिया जायेगा. इसमें उक्त सत्र के विद्यार्थी अपने संबंधित पीजी विभाग या पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये नामांकन लेंगे. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 740 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. जिसमें कला संकाय में 508, विज्ञान संकाय में 214 तथा वाणिज्य संकाय में 24 विद्यार्थियों ने अबतक नामांकन कराया है. वहीं सत्र 2025-29 स्नातक सेमेस्टर-एक में नामांकित वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारण रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थियों के लिए 29 अक्तूबर से दोबारा रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित कराते हुये एक नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कराने का समय दिया गया है. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 37,297 विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. जिसमें कला संकाय में 31,650, विज्ञान संकाय में 5,268 तथा वाणिज्य संकाय में 379 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

