22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

त्योहारों के मौसम में स्पेशल ट्रेन से यात्रा करना साबित हो रहा उबाऊ, बिलंब परिचालन से यात्री परेशान

ट्रेन को आनंद विहार से भागलपुर तक पहुंचने में 24 घंटे 50 मिनट का समय लगता है.

* जमालपुर होकर गुजरने वाली लगभग तमाम स्पेशल ट्रेन चल रही है लेट

जमालपुर

दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने दूरदराज के क्षेत्र में मेहनत मजदूरी कर अपना जीवनयापन करने वाले लोगों के घर वापसी को लेकर कई स्पेशल ट्रेन या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इनमें से कई ट्रेन मालदा रेल मंडल के किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड से गुजरती है. परंतु स्पेशल या फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से अनिश्चित विलंब से यात्रा पूरी करती है. जिसके कारण इन ट्रेनों से रेल यात्रा यात्रियों के लिए उबाऊ साबित हो रही है.

लगातार विलंब से चल रही भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन

मालदा रेल मंडल के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इस ट्रेन को आनंद विहार से भागलपुर तक पहुंचने में 24 घंटे 50 मिनट का समय लगता है. परंतु वास्तविकता यह है कि अनिश्चित लेट से चलने के कारण इस ट्रेन को अपनी यात्रा पूरी करने में 34 से 35 घंटे लग जाते हैं. जिसके कारण इस ट्रेन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पहले तो यह कि अगर किसी ट्रेन का मेल है तो वह ट्रेन छूट जाती है. दूसरा यह कि लोग 24 घंटे की तैयारी करते हैं और उन्हें ट्रेन पर 34 घंटे बिताने पड़ते हैं. ऐसे में रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ जाती है.

04458 डाउन आनंद विहार भागलपुर स्पेशल ट्रेन 11 घंटे लेट

आनंद विहार से चलकर जो ट्रेन भागलपुर पहुंचती है, फिर वही ट्रेन भागलपुर से आनंद विहार के लिए स्पेशल ट्रेन बनाकर भेजा जाता है. ऐसे में आनंद विहार से चलकर भागलपुर पहुंचने वाली ट्रेन यदि लेट होती है तो भागलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन भी खुद व खुद लेट हो जाती है और इस ट्रेन के साथ यही हो रहा है. मंगलवार को भी यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 11 घंटे विलंब से चल रही थी. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय पूर्वाह्न 11:58 बजे है. परंतु समाचार संप्रेषण तक यह ट्रेन जमालपुर नहीं पहुंची थी. बताया गया कि यह ट्रेन लगभग 11:30 घंटे विलंब से चल रही है. इसके कारण भागलपुर से रवाना होने वाली 04457 अप स्पेशल ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया. हालांकि पहले यह बताया गया कि यह ट्रेन रात 21:30 बजे भागलपुर से अपने रीशेड्यूल्ड टाइम पर रवाना होगी. परंतु डाउन रूट की ट्रेन नहीं पहुंचने के कारण दोबारा रीशेड्यूल करने की संभावना बताई गई.

पिछले पांच दिनों के दौरान स्पेशल ट्रेन का परिचालन होता रहा लेट से

04458 डाउन स्पेशल ट्रेन का भागलपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 14:30 बजे है. परंतु यह ट्रेन लगातार विलंब से आ रही है :-

*13 अक्टूबर सोमवार रात्रि 22:46 बजे

*12 अक्टूबर रविवार संध्या 18:52 बजे

*11 अक्टूबर शनिवार संध्या 19:53 बजे

*10 अक्टूबर शुक्रवार संध्या 19:20 बजे

*09 अक्टूबर गुरुवार अपराह्न 16:58 बजे

*08 अक्टूबर बुधवार संध्या 1723 बजे

04457 अप स्पेशल ट्रेन का भागलपुर से की रवानगी का समय

————————————————-

04457 अप भागलपुर आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के भागलपुर से रवानगी का निर्धारित समय संध्या 18:00 बजे है परंतु यह ट्रेन लगातार रीशेड्यूल्ड टाइम पर रवाना होती है

*13 अक्टूबर सोमवार रात्रि 20:38 बजे

*12 अक्टूबर रविवार रात्रि 21:15 बजे

*11 अक्टूबर शनिवार रात्रि 21:43 बजे

*10 अक्टूबर शुक्रवार संध्या 18:27 बजे

*09 अक्टूबर गुरुवार संध्या 19:05 बजे

*08 अक्टूबर बुधवार संध्या 1813 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel