तारापुर. इंडियन ओवरसीज बैंक, रक्सौल में मैनेजर के पद पर कार्यरत मुंगेर जिले के घोरघट निवासी गुलशन कुमार को तारापुर पुलिस ने रक्सौल थाना पुलिस के सहयोग से एक वर्ष बाद गिरफ्तार कर लिया. तारापुर थाना के एसआइ अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर रविवार की सुबह तारापुर लायी. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध हरपुर थाना क्षेत्र के धौरी गांव निवासी अमरनाथ पासवान ने तारापुर थाना में वर्ष 2022 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. बताया जाता है कि वर्ष 2022 में जब आरोपित गुलशन कुमार मुंगेर में ओवरसीज बैंक में पदस्थापित था, तब उसने अमरनाथ पासवान की मां कौशल्या देवी को अपने बैंक में अधिक ब्याज देने का लालच देकर 9.90 लाख रुपये जमा कराने की बात कही थी. तब अमरनाथ ने भरोसा कर 17 फरवरी 2022 को केनरा बैंक तारापुर से आरोपित की पत्नी लता कुमारी के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से रकम भेजी थी. लेकिन इस राशि का गुलशन ने निजी उपयोग किया व इसका लाभ लाभुक को नहीं मिला. इसके बाद कई बार रुपये की मांग की गयी. लेकिन गुलशन ने नहीं लौटाया और झांसा देने लगा. पीड़ित के अनुसार गुलशन को थाना बुलाए जाने पर उसने दो माह में रुपये लौटाने का आश्वासन दिया. लेकिन उसका आश्वासन झूठा निकला. आरोपित गुलशन कुमार पीड़ित परिवार में भगिन दामाद लगते हैं. अमरनाथ पासवान ने बताया कि उनकी सास कल्याणी देवी ने भी आरोपित गुलशन के खिलाफ कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. उसने 20 लाख रुपये फिक्स डिपॉजिट कराने के नाम पर अपने खाते में ट्रांसफर करवाया था तथा पेंशन खाते पर दो लाख रुपये का ऋण उठा लिया था. इस मामले में भी कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

