– एमयू मुख्यालय में एनएसएस ने मनाया संविधान दिवस, ली संविधान के रक्षा की शपथ
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा बुधवार को मीडिया कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पाठ एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां विद्यार्थियों ने देश के संविधान के रक्षा की शपथ ली. मुख्य अतिथि कॉलेज निरीक्षक डॉ कलाल बाखला था. कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने किया.
एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन देशव्यापी स्तर पर किया जाता है. इस वर्ष संविधान दिवस आयोजन का मुख्य विषय ””””हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान”””” है. जिसे लेकर सभी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी. उन्होंने कहा कि संविधान के मूल्यों एवं सिद्धांतों पर आधारित व्याख्यान, परिचर्चा, संगोष्ठी, वेबिनार आदि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश भी दिया गया था. जिसके तहत स्वयंसेवकों द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. उसके बाद हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई. इस दौरान सभी स्वयंसेवकों को उपहार स्वरूप एक-एक पुस्तक प्रदान किया गया. कॉलेज इंस्पेक्टर ने कहा कि शिक्षा एकमात्र उपकरण है. जो सभी सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकता है, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही संविधान की रक्षा कर सकते हैं. हम अपने स्वाभिमान की रक्षा संविधान के प्रस्तावना को आत्मसात कर ही कर सकते हैं. यह दायित्व हमारे युवा पीढ़ी पर है. वर्तमान समय में विश्व शांति के लिए यह नितांत आवश्यक है. मौके पर स्वयंसेवक अनुष्का राज, सोनू कुमार, पीयूष कुमार, स्मृति राज, निभा कुमारी, एनएसएस कार्यालय कर्मी सुमंत कुमार, सौरभ शांडिल्य आदि मौजूद थे. ——————————–बॉक्स
——————————–संविधान की प्रस्तावना का किया पाठ
फोटो संख्या –फोटो कैप्शन – 13. संविधान पाठ करती छात्राएं
मुंगेर – जमालपुर कॉलेज जमालपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभी वॉलेंटियर्स और छात्र छात्राओं को समवेत रूप से संविधान की प्रस्तावना का पाठ करवाया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चन्दन कुमार ने कहा कि संविधान अपने आप में मूल रूप से लोकोन्मुखी है और यह देश की जनता को बराबरी के मौके उपलब्ध कराते हुए समता, समानता, धर्मनिरपेक्षता के साथ एकता के सूत्र में पिरोने का संदेश देती है. इस दिन हम लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान की अस्मिता को बचाए रखने का प्रण लेते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

