12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के 114 में मात्र 81 स्टॉलधारी के पास एग्रीमेंट के कागजात

निगम के 114 में मात्र 81 स्टॉलधारी के पास एग्रीमेंट के कागजात

ढाई दर्जन से अधिक स्टॉलों पर है अवैध कब्जा, अब निगम करेगी कार्रवाई

राजा बाजार के जर्जर मार्केट में जोखिम में जान हो रहा कारोबार

मुंगेर. नगर निगम ने शहर के विभिन्न मार्केट में अपने स्टॉलों के एग्रीमेंट नवीनीकरण, स्वामित्व सत्यापन व दस्तावेज की जांच के लिए जून 2025 से विशेष अभियान शुरू किया था. इसका उद्देश्य मार्केट व्यवस्था को पारदर्शी, सुव्यवस्थित व रिकॉर्ड आधारित बनाना है. इसे लेकर सभी स्टालधारकों को नोटिस भेजा गया. पांच माह बीतने के बाद भी अब तक 114 में से 81 स्टॉलों का दस्तावेज समर्पित कर स्वामित्व का दावा किया गया है. जाहिर है कि अबतक 33 स्टॉलधारकों ने अपना दस्तावेज समर्पित नहीं किया है. इससे स्पष्ट है कि निगम के स्टॉल पर अवैध कब्जा है. निगम को भारी राजस्व की क्षति हो रही है.

मात्र 81 स्टॉलधारकों ने स्वामित्व के लिए किया है दावा

निगम की माने तो शहर के छह मार्केट में 114 स्टॉल बना हुआ है, उसे किराये पर लगाया गया है. ताकि स्टॉल किराया से निगम को राजस्व की प्राप्ति हो सके. लेकिन निगम के दो दर्जन से अधिक स्टॉलों पर अवैध कब्जा है. कई लोगों ने स्टॉल का लीज लेकर उसे किराये पर लगा रखा है. यह खेल लंबे समय से चल रहा है. लेकिन नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने जब से पदभार किया तब से आंतरिक स्रोत से राजस्व प्राप्ति की दिशा में कदम आगे बढ़ा दी. इसी दौरान जून 2025 में उनके आदेश पर सभी 114 स्टालधारकों को नोटिस किया गया कि आपके यहां जो भी बकाया राशि है, उसका अविलंब भुगतान कर एग्रीमेंट नवीकरण के लिए दस्तावेज जमा करायें. लेकिन निगम में अब तक मात्र 81 लोगों ने ही अपने स्वामित्व को लेकर दस्तावेज समर्पित किया है. जबकि 33 स्टॉलधारकों ने अब तक दस्तावेज जमा नहीं कराया है.

निगम के स्टॉल पर अवैध कब्जा, राजस्व का हो रहा नुकसान

मुंगेर नगर निगम ने अपने स्टॉलधारकों को एग्रीमेंट कराने और अवैध सब-लेटिंग (किराये पर उठाने) को रोकने के लिए नोटिस भेजा है, ताकि वे अपने स्टॉल या दुकान का सही किराया दें. अवैध रूप से दूसरों को न दें, और सुरक्षा की जवाबदेही तय हो सके. लेकिन अब भी 33 स्टाधारी ने अपना दस्तावेज जमा नहीं कराया है. सूत्रों की माने तो यह वैसे लोग है, जिन्होंने पूर्व के स्टालधारियों से पैसा लेकर स्टॉल अपने नाम करा लिया है अथवा लंबे समय से स्टॉल में रहने वाले ने उस पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं जिन लोगों ने दस्तावेज उपलब्ध कराया है, उसमें ऐसे कई स्टालधारी है, जिन्होंने लगभग चार से छह हजार रूपये में स्टॉल को किराये पर लगा दिया है. खुद 400-500 रूपये ही निगम को भुगतान कर रहा है. अधिकांश दुकानदारों पर वर्षों का किराया भी बांकी है. इससे निगम को राजस्व की क्षति हो रही है. ———————————————

जर्जर है राजा बाजार व कौड़ा मैदान मार्केंट, जोखिम में जान

मुंगेर. नगर निगम का शहर में कोतवाली चौक पर स्थित राजा बाजार व कोड़ा मैदान में स्थित बाजार पूरी तरह से जर्जर हो गया है. टूट-टूट कर गिर रहा है. जिसके कारण निगम ने दोनों मॉर्केट को ध्वस्त करने का निर्णय लिया है. दोनों मार्केट के स्टॉलधारकों को कई बार नोटिस भेज कर खाली करने का निर्देश दिया गया. लेकिन आज तक न तो निगम प्रशासन इसे खाली करा पायी, न स्टॉलधारक ही इसे खाली कर रहा है. परिणामस्वरूप वहां के दुकानदार, काम करने वाले मजदूर व खरीदारी करने आने वाले उपभोक्ताओं की जान जोखिम में है.

बताया गया कि राजा बाजार में कुल 40 स्टॉल है. वहां के पैसेज पर दर्जनों लोगों ने कब्जा कर लिया है. जबकि निगम प्रशासन ने इस पुराने भवन को खतरनाक घोषित कर इसे तोड़ने का निर्णय लिया है. निगम ने 40 लीजधारी को नोटिस किया, लेकिन दावेदारी 100 से अधिक दुकानदार कर रहे है. नया बाजार में अपने लिए पहले स्थान सुरक्षित करना चाहता है. इसके कारण न भवन टूट रही है और न ही निगम नया मार्केट बना रही है. यहीं हाल कोड़ा मैदान मार्केट का है. इसे निगम ने जर्जरा घोषित कर दिया है. वहां स्थित 14 स्टॉलधारियों को नोटिस भेज कर खाली करने का निर्देश दिया है. निगम प्रशासन हट्टी दुकानदारों के कारण आधुनिक मॉर्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की दिशा में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पा रही है.

———————————–

कहती है नगर आयुक्त

नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने कहा कि निगम का कुल 8 मार्केट शहर में है, जिसमें राजा बाजार व कोड़ा मैदान मार्केट को इवनमेंट घोषित किया जा चुका है. जिसे तोड़ कर नया मार्केट भवन तैयार किया जायेगा. इसे लेकर सभी स्टॉलधारकों को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है. जबकि शहर के 6 मार्केट में कुल 114 स्टॉल है जिसके लीजधारी से एग्रीमेंट नवीकरण के लिए नोटिस भेज कर दस्तावेज जमा करने को कहा गया है. अब तक कुल 81 दुकानदारों ने स्वामित्व के लिए दस्तावेज जमा किया है. जिसकी जांच कर एग्रीमेंट नवीकरण किया जायेगा. जिन्होंने दस्तावेज जमा नहीं किया है, उनको खाली कराने के लिए बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा. उसके बाद स्टॉलों को खाली कराया जायेगा.

———————————————-

मार्केट का नाम कुल स्टॉल दस्तावेज जमा किया

ओमप्रकाश मार्केट 23 15

बेकापुर मार्केट 32 25

नगर निगम कैंपस 08 04

ललित नारायण मार्केट 27 20

कर्पूरी मार्केट 08 07

अस्पताल रोड मार्केट 16 10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel