9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदहाली : सदर अस्पताल में 140 की जगह मात्र 56 प्रकार की ही पैथोलॉजी जांच

मरीज होते हैं परेशान

थाइराइड, यूरीन कल्चर, विटामिन जांच के लिए बाहर पैसे खर्च कर रहे मरीज

मुंगेर. मुंगेर जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल में मरीजों के लिए थायराइड, स्टूल, यूरीन कल्चर व विटामिन बी-12 जैसी सामान्य व आवश्यक पैथोलॉजी जांच की सुविधा नहीं है. वैसे अस्पताल में नियमानुसार 140 प्रकार की जांच की व्यवस्था होनी है, लेकिन यहां केवल 56 प्रकार की पैथोलॉजी जांच की सुविधा ही मरीजों को मिल रही है. अन्य पैथोलॉजी जांच के लिए निजी जांच केंद्रों में 500 से 1000 रुपये तक मरीजों को खर्च करना पड़ रहा है. हाल यह है कि अस्पताल के आगे भी बिना मानक के कई प्राइवेट जांच घर संचालित हो रहे हैं, जहां स्वास्थ्यकर्मियों की सांठ-गांठ से मरीजों को भेजा जाता है.

मनाया जाता है वर्ल्ड थायराइड डे, जांच की व्यवस्था नहीं

प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य विभाग की ओर से वर्ल्ड थायराइड डे मनाया जाता है. इस साल भी 25 मई को वर्ल्ड थायराइड डे मनाया जायेगा. सरकार मानती है कि लोग वर्तमान जीवन शैली में इस बीमारी के अधिक शिकार हो रहे हैं. महिलाएं थायराइड बीमारी की शिकार सबसे अधिक होती हैं, लेकिन सदर अस्पताल में सालों से थायराइड जांच की व्यवस्था नहीं है. इसके अतिरिक्त आइसीयू में भर्ती गंभीर मरीज या टीबी जैसी संक्रामक बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए अति आवश्यक स्टूल कल्चर, यूरीन कल्चर जांच तक की व्यवस्था नहीं है. मानसिक रूप से कमजोर, हड्डी की बीमारी, नस की कमजोरी जैसी बीमारी के लिए आवश्यक विटामिन बी-12, डी-3 व कैल्शियम जैसी पैथोलॉजी जांच तक की सुविधा सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. हद तो यह है कि मुंगेर जिले में एनीमिया के मरीजों की संख्या बढ़ने के बावजूद विटामिन-बी 12 जैसी जांच की व्यवस्था मरीजों को सदर अस्पताल में नहीं मिल रही है. ऐसे में मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है.

निजी पैथोलॉजी में मरीजों की जेब हो रही ढीली

मॉडल अस्पताल के ओपीडी भवन में ही पैथोलॉजी जांच केंद्र संचालित किया जाता है. यहां विभाग के मानक के अनुरूप कुल 140 प्रकार की जांच की व्यवस्था होनी है, लेकिन अस्पताल के पैथोलॉजी जांच केंद्र में मात्र 56 प्रकार की जांच की सुविधा ही मरीजों के लिए उपलब्ध है. वैसे तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दवा व पैथोलॉजी जांच की संख्या का निर्धारण की गयी है. इनका मानक के अनुरूप होना आवश्यक है, लेकिन सदर अस्पताल की पैथोलॉजी में केवल 56 प्रकार की ही जांच की व्यवस्था है. इस कारण या तो मरीजों को चिकित्सकों द्वारा संबंधित जांच लिखने के बाद बाहर से जांच करानी पड़ती है या चिकित्सक केवल अनुमान पर ही मरीजों को दवा लिख रहे हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं पर बड़ा सवाल खड़ा होता है.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डाॅ राजू ने बताया कि सदर अस्पताल में सामान्य रूप से जरूरी सभी पैथोलॉजी में आवश्यक जांच की व्यवस्था है. कुछ जांच की व्यवस्था नहीं है. उसे भी जल्द आरंभ कर दिया जाएगा. हालांकि थायराइड, स्टूल, यूरीन कल्चर समेत विटामिन बी-12, डी-3 व कैल्शियम के मरीजों को चिकित्सक दवा चलाते हैं, जो प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है.

——————————–बॉक्स

———————————-निजी जांच केंद्र में थायराइड, स्टूल, यूरीन कल्चर व विटामिन जांच की दर

जांच दर

थायराइड 700 से 900 रुपये

स्टूल 500 से 600 रुपये

यूरिन 500 से 600 रुपये

विटाामिन बी-12 700 से 1000 रुपये

विटामिन डी-3 700 से 1000 रुपये

कैल्शियम 300 से 400 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel