22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर में विश्वविद्यालय भवन निर्माण का चल रहा मंथन, अबतक नहीं हुआ है निर्णय

एनएच 80 से एक किलोमीटर और फोरलेन सड़क से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है

इंदरुख में विश्वविद्यालय भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक जमालपुर जमालपुर क्षेत्र में मुंगेर विश्ववविद्यालय भवन निर्माण की मांग तूल पकड़ लिया है. रोजाना जमालपुरवासी बैठक कर विश्वविद्यालय भवन को जमालपुर क्षेत्र में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलिमपुर में ग्रामीणों की बैठक मुखिया सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में हुई. मौके पर पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार सिंह तथा वार्ड पार्षद मुकेश कुमार शर्मा मौजूद थे. मुखिया ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रस्तावित भवन निर्माण को लेकर इंदरुख मौजा में जिलाधिकारी द्वारा जगह चिन्हित कर भेजा गया है. जो मुंगेर शहर, जमालपुर तथा धरहरा प्रखंड से नजदीक है. लेकिन एक पार्टी के विशेष लोगों द्वारा अपरोक्ष रूप से भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इंदरुख में जो जमीन चिन्हित किया गया है वह मुंगेर, जमालपुर एवं धरहरा से एक किलोमीटर के दायरे में है. जबकि एनएच 80 से एक किलोमीटर और फोरलेन सड़क से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है और तीनों तरफ से चौड़ी सड़क भी है. बैठक में धर्मेंद्र पासवान, प्रीति देवी, राकेश कुमार, जितेंद्र सिंह, राहुल कुमार, राजीव कुमार, उदय पटेल, चित्रलेखा देवी, रामबाबू कुमार, विनोद मांझी, मनोहर तांती मुख्य रूप से मौजूद थे. —————————————————- एमयू की स्थापना को लेकर एबीवीपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान जमालपुर : मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर की स्थापना जमालपुर में हो, इसे लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमालपुर द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. नगर मंत्री अंकित मंडल के नेतृत्व में अवंतिका रोड में कैंप लगाकर शहरवासियों से हस्ताक्षर लिया गया. इस अभियान में सैकड़ों छात्र, युवा, युवती, बुजुर्ग एवं आमजनता ने हस्ताक्षर कर इस मांग का समर्थन किया. शहर वासियों ने बताया कि जमालपुर रेलवे स्टेशन से सबसे पास की जमीन पर अगर विश्वविद्यालय बनती है तो इसे पूरे प्रमंडल के छात्रों को लाभ मिलेगा और दूर-दूर से छात्र-छात्राएं रेल यात्रा कर विश्वविद्यालय पहुंच पाएंगे. कई लोगों ने बताया कि आजादी के बाद जमालपुर शहर को सरकार की तरफ से कुछ भी विशेष नहीं मिला है. नगर सह मंत्री अनुराग पासवान ने बताया कि जमालपुर शहर भौगोलिक दृष्टिकोण से सबसे उपयुक्त जगह है. यहां बाढ़ कभी नहीं आती है और रेलवे व सड़क मार्ग से जुड़े रहने की वजह से यहां पर देश-विदेश के विद्यार्थी एवं प्रोफेसर आ पाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार के अंतिम निर्णय आने तक यह आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर विक्की आनंद, सुभाष मंडल, विकास कुमार, शिवम कुमार, कुणाल, आदित्य कुमार, आलोक अमन, अनिमेष चौरसिया, मितेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel