मुंगेर. हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग एनएच 333 स्थित गरभू स्थान के समीप शनिवार की शाम स्कॉर्पियो एवं बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के नाकी पंचायत के जागीर गांव निवासी भागवत राय का पुत्र मनोज राय अपने पड़ोसी स्व. जयनारायण सिंह के पुत्र आशीष कुमार के साथ बाइक से खड़गपुर की ओर से घर लौट रहे थे. तभी अचानक गरभू स्थान के समीप बरियारपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो से टकरा गयी, जिसमें दोनों बाइक सवार सड़क पर फेंका गया. मनोज राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि आशीष कुमार बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो व बाइक को जब्त कर लिया गया है. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा घायल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

