11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम के निर्देश पर नगर आयुक्त ने मॉडल अस्पताल का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

साथ ही सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर को बुलाकर इसकी जानकारी ली

– सफाई एजेंसी को दिया सही से कार्य करने का निर्देश, मरीजोें से ली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी

मुंगेर

जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर के निर्देश पर मंगलवार को मुंगेर नगर निगम की नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने सदर अस्पताल पहुंचकर मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की बदहाल सफाई व्यवस्था और मरीजों के बेड पर बिछे गंदे चादर पर नाराजगी जताते हुये इसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने विभिन्न वार्डों में मरीजों से बात कर वहां मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार तथा जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम फैजान आलम अशरफी मौजुद थे.

सफाई और बेड पर गंदे चादर देख जताई नाराजगी

नगर आयुक्त सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंची. जहां उन्होंने वार्ड में तैनात चिकित्सक और कर्मियों की जानकारी ली. इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में मरीज के बेड पर गंदा चादर देखकर नाराजगी जताई. साथ ही सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर को बुलाकर इसकी जानकारी ली. जहां बताया गया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था और बेड व कपड़ों की सफाई के लिये दो एजेंसी है. जिसके बाद नगर आयुक्त ने दोनों एजेंसी के सुपरवाइजर को सही से कार्य करने और मरीजों के बेड पर साफ चादर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इस दौरान नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों के उपस्थिति पंजी की भी जांच की.

भव्या एप से संबंधित ली कई जानकारी

नगर आयुक्त ने ओपीडी में पहुंचकर वहां मरीजों के निबंधन, चिकित्सीय परामर्श और दवा वितरण केंद्र की जांच की. जहां उन्होंने कर्मियों से सभी प्रकार की जानकारी ली और निर्देशित किया कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखे. अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र के बाहर मरीजों की भीड़ को देख उन्होंने तत्काल वहां समुचित रूप से मरीजों के बैठने के लिये व्यवस्था करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया. ओपीडी निरीक्षण के दौरान उन्होंने भव्या और आभा एप के क्रियान्वयन की जानकारी ली. हलांकि ओपीडी में निबंधन के दौरान मोबाइल नेटवर्क के कारण हो रही परेशानी पर इसे ठीक करने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया.

वार्डों में मरीजों से ली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी

ओपीडी निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने पहले तल पर संचालित प्रसव केंद्र पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एमसीएच व प्रसव वार्ड में भर्ती मरीजों से बात की और उनसे वहां मिल रहे स्वास्थ्य सुविधा के साथ खाने के गुणवत्ता की जानकारी ली. इसके अतिरिक्त उन्होंने मरीजों से बात कर अस्पताल में उपलब्ध दवा मिलने की जानकारी ली. उन्होंने प्रसव वार्ड में प्रसुताओं के निबंधन पर्ची की भी जांच की. इसके बाद नगर आयुक्त ने दूसरे तल पर संचालित पुरूष व महिला वार्ड का निरीक्षण किया. साथ ही मरीजों से बात की.

दीदी की रसाई का भी किया निरीक्षण

मुंगेर : मॉडल अस्पताल निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने अस्पताल में संचालित दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया. जहां उन्होंने मरीजों को दिये जाने वाले खाने और उसके लिये निर्धारित रजिस्ट्रर की जांच की. इस दौरान दीदी की रसाई में चूहे के मरने की महक फैली रही. जिसे लेकर उन्होंने दीदी की रसोई को भी मॉडल अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्देश दिया.

रोगी कल्याण समिति की राशि से संबंधित भी ली जानकारी

मुंगेर : नगर आयुक्त ने सीआरएम विजिट को लेकर अस्पताल में खर्च किये गये राशि से संबंधित जानकारी भी ली. इस दौरान रोगी कल्याण समिति के सचिव सह सिविल सर्जन को भी राशि के खर्च की सही जानकारी नहीं होने पर लिपिक उत्तम कुमार ने नगर आयुक्त को बताया कि सीआरएम विजिट के पूर्व अस्पताल में फ्लैक्स, बैनर, आरओ आदि कार्यों पर लगभग 1 लाख रूपये खर्च किया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उनके द्वारा अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. जिसकी रिर्पोट जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel