32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों मेंं उमड़ी नमाजियों की भीड़, एक साथ दुआ के लिए उठे हजारों हाथ

माह-ए-रमजान के पहले जुमे पर शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक के मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

मुंगेर. माह-ए-रमजान के पहले जुमे पर शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक के मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों में आकर कुरान की तिलावत और तस्बीह पढ़े. जबकि विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग निर्धारित समय पर नमाजियों ने जुमे की नमाज अदा किया. एक साथ हजारों हाथ दुआ के लिए उठे. सुबह से ही जुमे की नमाज के लिए मस्जिदों में तैयारी कर ली गयी थी. रमजान का पहला जुमा यानि शुक्रवार को भारी तादाद में लोगों ने रोजा रखा. वैसे तो रमजान महीने का हर रोजा हर मुसलमान को रखना आवश्यक है. लेकिन जुमा का रोजा रखने का अलग ही महत्व होता है. इसलिए शुक्रवार को मुस्लिम समाज के लोगों के साथ छोटे बच्चे, महिलाओं, बुजुर्गों ने भी रोजा रखा. बड़ी संख्या में लोग तोपखाना बाजार स्थित जामा मस्जिद, गुलजार पोखर, दिलावरपुर, नया गांव, चुरंबा, खानकाह, सुजावलपुर, हजरतगंज बाड़ा, किला के अंदर की मस्जिद, मिर्जापुर बरदह, बाकरपुर में नमाज अदा की. जबकि घरों में भी बीमार, वृद्ध ने नमाज अदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें