मुंगेर.
मुंगेर विश्वविद्यालय नये साल के अवकाश के बाद दो जनवरी से ही खुल चुका है, लेकिन इसके चार दिन बाद भी अबतक एमयू अपने 20 पीजी विभाग व 9 पीजी सेंटर के लिए सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 के शेष बचे सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया आरंभ नहीं कर पायी है. जिसके कारण अबतक किसी मैरिट लिस्ट में चयनित न हो पाने वाले विद्यार्थी अबतक नामांकन के इंतजार में बैठे हैं. हद तो यह है कि एमयू द्वारा पहली तीन मैरिट लिस्ट के लिए नामांकन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक साथ पूर्ण की गयी. जबकि चौथी मैरिट लिस्ट के लिए केवल नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गयी. जिससे अब चौथी मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों में भी असमंजस की स्थिति बनने लगी है. एमयू ने अपने सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 के लिए पहली मैरिट लिस्ट 17 नवंबर को जारी की. जिसके बाद से अबतक विश्वविद्यालय ने कुल चार मैरिट लिस्ट जारी की है. जिसमें कुल 4,871 विद्यार्थियों का चयन किया गया. इसमें 24 दिसंबर तक कुल 3,364 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. हलांकि विश्वविद्यालय द्वारा तीन मैरिट लिस्ट के लिए नामांकन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक साथ पूर्ण की गयी, लेकिन चौथे मैरिट लिस्ट में चयनित 615 विद्यार्थियों के लिए केवल नामांकन की प्रक्रिया की पूर्ण की गयी. जिससे इन 615 विद्यार्थियों में अब नामांकन के बाद रजिस्ट्रेशन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. डीएसडब्लूय प्रो महेश्वर मिश्रा ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-1 की रिक्त सीटों की समीक्षा की जा रही है. जल्द ही शेष बची सीटों पर नामांकन आरंभ किया जायेगा. जिसके बाद एक साथ सभी विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

