मुंगेर. मुंगेर जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में मतगणना के दौरान शुक्रवार को काफी गहमागहमी रही. तीनों सीट पर पहले चक्र के गणना के साथ ही एनडीए प्रत्याशियों ने बढ़त बनानी प्रारंभ की और हर चक्र के गणना के बाद आंकड़ा बढ़ता ही गया. इस कारण प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के उम्मीदवार कहीं रेस में नहीं आ पाये और एनडीए प्रत्याशी के जीत का फासला काफी अधिक हो गया.
तारापुर विधान सभा
तारापुर विधान सभा में मतगणना के प्रथम चक्र में जहां भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी को 4529 मत प्राप्त हुए. वहीं राजद के अरूण कुमार को 2749 मत प्राप्त हुआ अर्थात पहले चक्र में सम्राट चौधरी ने 1780 मतों से बढ़त बना ली. इसी प्रकार दूसरे चक्र में 2690 मतों का बढ़त रहा. जहां छठे चक्र में यह फासला बढ़कर 4790 पहुंच गया. मतगणना के 10वें चक्र में जहां सम्राट चौधरी कुल 42272 मत प्राप्त किये. वहीं राजद ने 29508 मत प्राप्त किया अर्थात यहां बढ़त 12764 का रहा, जबकि 15 वें चक्र में सम्राट चौधरी ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 19426 मतों का फासला बढ़ा दिया. यह फासला 25वें चक्र में 37466 पहुंच गया अर्थात 25 वें राउंड में सम्राट चौधरी ने जहां 103671 मत प्राप्त किये थे. वहीं अरूण कुमार 66205 मत प्राप्त किये थे. इसी प्रकार 30 वें अंतिम राउंड तक सम्राट चौधरी अपने बढ़त को बढ़ाने में कामयाब रहे.
मुंगेर विधान सभा
मुंगेर विधान सभा में यूं तो भाजपा प्रत्याशी का बढ़त बहुत कम मतों से आगे बढ़ा, लेकिन धीरे-धीरे यह बढ़ता ही चला गया. पहले चक्र के मतगणना में भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय ने जहां 3172 मत प्राप्त किये. वहीं राजद के अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव 2796 मत प्राप्त किया अर्थात पहले चक्र में मात्र 376 मतों की बढ़ रही, लेकिन यह बढ़त लगातार कायम रहा और सातवें चक्र के मतगणना में भाजपा प्रत्याशी ने 9968 मतों की बढ़ बना ली. जबकि 10 वें राउंड के मतगणना में भाजपा ने 36335 मत प्राप्त किया. वही राजद 26783 मत प्राप्त किया था अर्थात यहां बढ़त 9522 का रहा, लेकिन इसके बाद 13 वें राउंड में फासला अधिक बढ़ गया और भाजपा ने राजद प्रत्याशी 17243 मतों से बढ़त बना ली. यह बढ़त धीरे-धीरे बढ़ते हुए 28 वें राउंड में 18057 मतों के अंतर पर पहुंच गया. साथ ही अंतिम राउंड तक बढ़े रहने के कारण भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज करायी.
जमालपुर विधान सभा
जमालपुर विधान सभा में भी इस बार जदयू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करायी है. मतगणना प्रारंभ होने के साथ ही पहले राउंड से जदयू प्रत्याशी ने बढ़त बनाना प्रारंभ किया और धीरे-धीेरे यह बढ़त बढ़ता चला गया. पहले राउंड में जदयू के नचिकेता ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी महागठबंधन के नरेंद्र कुमार से 2303 मतों की बढ़त बनायी, जबकि दूसरे राउंड में यह फासला बढ़कर 2753 हो गया. इसी प्रकार 9वें चक्र के मतगणना में नचिकेता ने 12563, 10 वें चक्र में 14506 व 11 वें चक्र में 16644 मतों की बढ़त बनायी. लगातार जदयू प्रत्याशी बढ़त बनाते रहा और 20 वें राउंड 23948 मतों की बढ़त बना ली. 20 वें चक्र में जहां जदयू को 68943 मत मिले. वहीं राजद को 44995 मत प्राप्त हुआ. जबकि 28 वें राउंड में जदयू के नचिकेता ने 36350 मतों के भारी अंतर से बढ़त बनाते हुए विजय प्राप्त किया. नचिकेेता को जहां 96303 मत प्राप्त हुए. वहीं प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को 59953 मत मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

