मुंगेर – एमयू के आरडी एंड डीजे कॉलेज सभागार में 25 सितंबर को नेशनल एप्रेटेंशिप एंड ट्रेनिंग स्क्रीम (एनएटीएस) क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसे लेकर बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद पटना के सदस्य सचिव सह राज्य परियोजना निदेशक अजय यादव ने कुलसचिव को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुंगेर विश्वविद्यालय, तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेज के एक-एक प्रतिनिधि भाग लेंगे. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भार सरकार के बोर्ड ऑफ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के निदेशक एवं उप निदेशक विषय-विशेषज्ञ के तौर पर शामिल होंगे. इस कार्यशाला में एआईएसएचई तथा समर्थ पोर्टल पर भी चर्चा होगी.
————————————–आज से एलएलबी सेमेस्टर-1 के लिये आवेदन
मुंगेर – एमयू द्वारा अपने सत्र 2025-29 एलएलबी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये आवेदन करने से वंचित विद्यार्थियों के लिये 19 सितंबर शुक्रवार से दोबारा आवेदन का मौका दिया गया है. जिसमें ऐसे विद्यार्थी, जो पूर्व में आवेदन से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं इसके बाद 23 सितंबर से विश्वविद्यालय द्वारा उक्त सत्र के रिक्त सीटोें पर ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. जिसमें विद्यार्थियों को 26 सितंबर तक का समय दिया जायेगा.
————————————-आज और कल बीएड के रिक्त सीटों पर नामांकन
मुंगेर – एमयू द्वारा अपने पांच बीएड कॉलेज में रिक्त बचे 25 सीटों पर 19 सितंबर शुक्रवार और 20 सितंबर शनिवार को सातवें चरण में नामांकन लिया जायेगा. सीईटी बीएड के मुंगेर नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार ने बताया कि सातवें चरण में नामांककन को लेकर गुरूवार को सीईटी बीएड परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों का दस्तावेज लिया गया है. जिसके बाद 19 सितंबर शुक्रवार को पांच बीएड कॉलेजों के लिये रिक्त 25 सीटों पर सूची जारी की जायेगी. जिसमें चयनित विद्यार्थियों का नामांकन 19 और 20 सितंबर को लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

