22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नींबू-चम्मच में मुस्कान, तो जलेबी दौड़ में सुरभि ने मारी बाजी

प्रखंड संसाधन केंद्र टेटियाबंबर में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

दिव्यांग बच्चों को किया गया पुरस्कृत

मुंगेर. प्रखंड संसाधन केंद्र टेटियाबंबर में मंगलवार को दिव्यांग बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड के कई विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया और खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखायी. इस दौरान खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहे विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया.

बताया गया कि नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय कलई की मौसम कुमारी प्रथम, मध्य विद्यालय तिलकारी की सुरभि कुमारी द्वितीय एवं मध्य विद्यालय तिलकारी की सीमा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. वही जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में सुरभि कुमारी मध्य विद्यालय तिलकारी को प्रथम, प्राथमिक विद्यालय आजाद 16 की साधना कुमारी को द्वितीय एवं कन्या मध्य विद्यालय टेटिया के प्रसिद्ध कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. चित्रकला प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय खंडवे की अमृता कुमारी को प्रथम, मध्य विद्यालय तिलकारी की सीमा कुमारी को द्वितीय एवं मध्य विद्यालय कलाई की मौसम कुमारी को तृतीय स्थान मिला. सुई धागा प्रतियोगिता में खिलाड़ी सिंह उच्च विद्यालय भूना को प्रथम, मौसम कुमारी को द्वितीय एवं अमृता कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में गोलू कुमार मध्य विद्यालय खंडवे के प्रथम स्थान पर रहे. प्रसिद्ध कुमार कन्या मध्य विद्यालय को द्वितीय एवं सभ्यता कुमारी मध्य विद्यालय भालूडी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा राय ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के मनोबल में वृद्धि होती है एवं वह समाज में अपना एक स्थान स्थापित करने में समर्थ हो पाते हैं. दूसरी तरफ मसाला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों के बीच भी पुरस्कार वितरण किया गया तथा पुरस्कार राशि का चेक भी प्रदान किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक कुंदन कुमार, सुनील कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel