19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, तो पुलिस ने तुरंत किया तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार

हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को तीन माइल के समीप जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को तीन माइल के समीप करीब छह घंटे जाम

13 अगस्त को हरपुर के गनैली गांव निवासी प्रीतम कुमार की हुई थी हत्या

संग्रामपुर.

हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग को तीन माइल के समीप जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तीन आरोपितों को गिरफ्तारी कर लिया. उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. दरअसल, 13 अगस्त को हरपुर थाना क्षेत्र के गनैली गांव निवासी मनोज मंडल के 25 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार की हत्या कर शव को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के लौंढिया स्थित तोरनी नदी में फेंक दिया गया था. मामले में मृतक के पिता द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई थी. करीब छह घंटे के बाद जाम हटा और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो पायी.

पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी, जाम से परेशानी

युवक की हत्या के विरोध में परिजनों के साथ गनैली के सैकड़ों ग्रामीणों ने सुबह आठ बजे से सुल्तानगंज–देवघर मार्ग स्थित तीन माइल के पास सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मृतक के पिता मनोज मंडल द्वारा हत्या मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. वहीं जाम की सूचना मिलते ही हरपुर और संग्रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझाने का काफी प्रयास किया. बावजूद ग्रामीण किसी की एक न सुने. इसके बाद तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार एवं सीओ संतोष कुमार पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक डीएम और एसपी मौके पर नहीं आएंगे, तब तक जाम नहीं हटेगा. लगभग छह घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और यात्रियों व परीक्षार्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. कई छात्र-छात्राएं पैदल ही कॉलेज की ओर रवाना हुई.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एसडीओ की बात माने परिजन व ग्रामीण

जाम की सूचना मिलने के बाद संग्रामपुर थाना पुलिस हरकत में आयी और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी किया. संग्रामपुर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि प्रीतम हत्याकांड में नामजद तीन आरोपी कोराजी गांव निवासी मो. नौशाद के पुत्र मो. अफरोज, फिरदोश और दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया है. इसके बाद एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने जामस्थल पर ग्रामीणों को समझाया और परिजनों को आश्वासन दिया कि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. शेष अन्य आरोपियों को दो दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और सड़क जाम हटाने को तैयार हुए. मौके पर तारापुर सीओ संतोष कुमार, हरपुर थानाध्यक्ष सोनू कुमार, पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार, रामपुर के समाजसेवी संतोष राय और जदयू नेता संजय कुमार सिंह, मनीष कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel