असरगंज.
प्रखंड के रजौन बांध पर झोपड़ी में रह रहे एक महादलित परिवार विक्रमपुर बिहुला मेला में चाट के सेवन करने के बाद एक बच्ची के बाद कोहराम मचा है. परिवार के तीन बच्ची की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. मालूम हो कि बुधवार की देर रात झोपड़ी में रह रहे विकास चौधरी की 13 वर्षीय पुत्री की जहां मौत हो गई. वहीं उनके तीन बच्ची उल्टी और दस्त से पीड़ित है. असरगंज पीएचसी में तीनों बच्ची इलाजरत है. बताया जाता है कि विकास चौधरी का परिवार विगत दिनों बिहुला विषहरी मेला देखने विक्रमपुर गया था. जहां वह अपने बच्चे को चाट खिलाया. चाट खाने के बाद उसके चार बच्ची की हालत बिगड़ने लगी और सबों को उल्टी व दस्त होने लगी. जिसमें एक 13 वर्षीय बच्ची की बुधवार की देर रात ही मौत हो गई. जबकि 15 वर्षीय गोलू कुमार और उनकी दो बहनें सोनाक्षी और शिवानी को उल्टी और पेट दर्द होने की सूचना पर एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है. इधर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती तीनों बच्ची पर स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर रखी हुई है. वहीं परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

